Menu Close

फिल्म ‘आश्रम’ द्वारा साधु-संत तथा हिन्दू धर्म को बदनाम करने का षड्यंत्र, ट्रेंड हुआ #BanAashramWebSeries

राष्ट्रीय ट्रेंड में पांचवे स्थान पर

प्रकाश झा की नई सीरीज ‘आश्रम’ का ट्रेलर हाल ही में सामने आया है। इसमें वे एक हिन्दू बाबा को विलेन बना कर आस्था और अपराध के संयोग को दिखाया गया हैं। यह सीरीज MX Player पर २८ अगस्त को प्रदर्शित होनेवाली है । एक डायलॉग के जरिए ये दिखाने की कोशिश की गई है कि हिन्दुओं में साधु-संतों के सारे शिष्य या अनुयायी मूर्ख होते हैं। बाबा को दिखाया तो गया है सूफी वाले पहराव में लेकिन आश्रम में यज्ञाग्नि, शुद्ध हिंदी और उसके अनुयायियों को देख कर स्पष्ट पता चलता है कि ये सीरीज हिन्दुओं और हिन्दू साधु-संतों को बदनाम करने के लिए बनाई गई है। इसके बाद बाबा को बलात्कारी और खूनी दिखाया जाता है।

ट्रेलर देखकर हिन्दुओं में रोष की भावना ट्विटर पर आज देखने को मिली । सवेरे ही ट्विटर #BanAashramWebSeries यह हॅशटॅग ट्रेंड होने लगा । यह ट्रेंड पांचवे स्थान पर था । इस ट्रेंड में ४० हजार से अधिक ट्विट्स हुए ।

धर्मप्रेमियों ने ट्रेंड में इस वेब सीरिज पर प्रतिबन्ध लगाने की मांग की है, साथ ही फिल्म के निदेशक, अभिनेताओं पर भी कार्यवाही की मांग की ।

एक यूजर ने कहा, क्या बॉलीवूड कभी मौलवी या पादरी को लेकर ऐसी फिल्म बनाने का साहस करेगा ? हर बार हिन्दुओं की आस्था पर उंगली क्यों ?

फिल्म में दिए गए डिस्क्लेमर को लेकर अन्य ने कहा कि, इस तरह का डिस्क्लेमर देकर फिल्म निर्माता स्वयं को सुरक्षित कर लेते है । सभी धर्मोंका सम्मान करने की बात कर फिल्म में केवल हिन्दुओं को ही गलत दिखाने का काम करते है ।

कुछ यजर्स ने फिल्म का प्रसारण करनेवाले MX Player को Uninstall करने की फोटो शेअर करते हुए इस ॲप का भी विरोध किया ।

ट्रेंड के कुछ ट्विट्स…

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *