Menu Close

हिन्दुओं के विरोध के बाद Kalpavraksha.com ने वेबसाइट से एम.एफ.हुसैन द्वारा निर्मित चित्रों को हटाया

हिन्दू जनजागृति समिति एवं संगठित हिन्दुओं के विरोध की सफलता

हिन्दुओं, इस सफलता के लिए भगवान श्रीकृष्णजी के चरणो में कृतज्ञता व्यक्त करें !

Kalpavraksha यह मुंबई स्थित आस्थापन है जिसका कार्य चित्रकारों द्वारा बनाए गए चित्रों की ऑनलाइन बिक्री करना है । आस्थापन के वेबसाइट पर हिन्दुविरोधी चित्रकार एम.एफ.हुसैन द्वारा बनाए गए चित्रों को बिक्री के लिए रखा था ।

धर्मप्रेमियोंद्वारा यह बात ध्यान में लाने के बाद हिन्दू जनजागृति समिति ने आस्थापन को इस विषय में प्रबोधन करनेवाला पत्र भी भेजा था, जिसमें उनके द्वारा निकाले गए चित्र हटाने की तथा उनका उदात्तीकरण रोकने की मांग की गई है ।

किंतु आस्थापन की ओर से इस पत्र का कोई उत्तर नही आया। इसलिए हिन्दुओं ने वैध मार्ग से इसका सोशल मीडिया से विरोध करना प्रारंभ किया । जिसके बाद कंपनी ने अपने वेबसाइट से हुसैन के सभी चित्रों को हटा दिया है ।

Related News