Update
वैध मार्ग से विरोध कर धर्महानी रोकनेवाले सभी हिन्दुओं का अभिनंदन !
ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट ने गणेश चतुर्थी के अवसर पर मोबाइल एप में फेडेरल बैंक पर छूट देनेवाली ऑफर का विज्ञापन करते हुए भगवान गणेशजी को उनके सूंड में मोबाइल पकडे दिखाया गया था ।
लगता है कि @Flipkart ने हिन्दुओं के विरोध के बाद नीचे दिखाए गए पोस्ट से श्री गणेश का चित्र निकाल दिया है ।
इस यश के लिए हम श्री गणेश के चरणों में कृतग्यता व्यक्त करेंगे ।
हिन्दुओं की अपेक्षा है कि @Flipkart को इस विषय में माफी मांगनी चाहिए तथा आगे एैसी गलती ना हो यह ध्यान दे । https://t.co/ucyKlqnCjb pic.twitter.com/t0VQPiA8Ke
— HinduJagrutiOrg (@HinduJagrutiOrg) August 22, 2020
धर्मप्रेमियों के ध्यान में आनेपर उन्होंने हिन्दू जनजागृति समिति को सूचित किया । इसके बाद समिति ने इसका वैध मार्ग से विरोध करने का आवाहन किया था । जिसके बाद Flipkart ने यह चित्र अभी हटाया है ।