Menu Close

हिन्दुओं के संगठित विरोध के बाद Flipkart ने भगवान गणेशजी का अपमान करनेवाला चित्र हटाया !

Update

वैध मार्ग से विरोध कर धर्महानी रोकनेवाले सभी हिन्दुओं का अभिनंदन !

ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट ने गणेश चतुर्थी के अवसर पर मोबाइल एप में फेडेरल बैंक पर छूट देनेवाली ऑफर का विज्ञापन करते हुए भगवान गणेशजी को उनके सूंड में मोबाइल पकडे दिखाया गया था ।

धर्मप्रेमियों के ध्यान में आनेपर उन्होंने हिन्दू जनजागृति समिति को सूचित किया । इसके बाद समिति ने इसका वैध मार्ग से विरोध करने का आवाहन किया था । जिसके बाद Flipkart ने यह चित्र अभी हटाया है ।

Related News