हिन्दुओं के संगठित विरोध का परिणाम !
गणेश चतुर्थी के अवसर पर शुभकामनाएं देने के लिए मॅक्डॉनल्ड्स ने एक इन्स्टाग्राम एवं पोस्ट अपने अधिकृत खाते से किया था । इस पोस्ट में उन्होंने फ्रेंच फ्राइज को श्री गणेश के रूप में दिखाया था । इस तरह देवता को खाद्यपदार्थ के रूप में बनाकर करोडों हिन्दुओं की भावनाओं को ठेस पहुंची थी । हिन्दू जनजागृति समिति को यह ध्यान में आने पर समिति ने वैध मार्ग से इसका विरोध किया तथा धर्मप्रेमियों को भी इसका विरोध करने का आवाहन किया जिसकार परिणाम McDonalds ने अपने इंस्टाग्राम एवं फेसबूक पेज से श्री गणेशजी का अनादरात्मक पोस्ट हटा दिया है ।
Happy Ganesh Chaturthi to all. Celebrate with family and some delicious food.#ganpatibappamorya #ganpatibappamorya?…
Posted by McDonald's India on Friday, August 21, 2020