Menu Close

गणेशोत्सव काल में हुए श्री गणेशजी का अनादर रोकने में हिन्दू जनजागृति समिति मिली सफलताए

फ्लिपकार्ट, मॅक्डोनल्ड्स एवं सायबर क्राइम मध्य प्रदेश इनके द्वारा किए गए गणेशजी के अनादरात्मक चित्रों को हिन्दुओं के संगठित विरोध के बाद हटाया

हाल ही में गणेशोत्सव प्रारंभ होने के बाद कई कंपनियाें द्वारा अपने आर्थिक लाभ के लिए गणेशजी का चित्र लेकर उन्हें अनादरात्मक रूप से दिखाकर घोर अपमान किया जाता है । इस वर्ष भी ऐसे कुछ प्रकरण धर्मप्रेमियों ने हिन्दू जनजागृति समिति को भेजें थे । जिसके बाद समिति ने अपने वेबसाइट एवं सोशल मीडिया के माध्यम से हिन्दुओं को वैध मार्ग से विरोध करने का आवाहन किया था । इसका परिणाम यह हुआ कि, ३ बडे खातों ने अनादरात्मक पाेस्ट किया हुआ  चित्र हटा दिया ।

१. फ्लिपकार्ट

ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट ने गणेश चतुर्थी के अवसर पर मोबाइल एप में फेडेरल बैंक पर छूट देनेवाली ऑफर का विज्ञापन करते हुए भगवान गणेशजी को उनके सूंड में मोबाइल पकडे दिखाया गया था । समिति ने ट्विटर से इसका विरोध करने का आवाहन करने बाद कुछ ही घंटो में इस चित्र को बदल दिया गया ।

२. McDonalds

McDonalds ने French Fries को श्री गणेशजी के रूप में दिखानेवाला चित्र इंस्टाग्राम तथा फेसबूक पर पोस्ट किया था । हिन्दुओं के विरोध के बाद McDonalds ने यह दोनो पोस्ट हटा दिए है ।

३. मध्य प्रदेश सायबर पुलिस

एमपी सायबर पुलिस ने भी गणेश चतुर्थी पर अनादरात्मक पोस्ट करते हुए श्री गणेश जी मानवीकरण कर उनके मुख में गोपनीय जानकारी के विषय में प्रबोधन करनेवाला वाक्य दिखाया था । समिति ने ट्विट पर उन्हें यह चित्र हटाने की मांग की और हिन्दुओं ने भी इसका विरोध करते हुए उन्हें यह हटाने की मांग की थी । इसके बाद यह ट्विट डिलीट की गई ।

यह चित्र प्रकाशित करने के पीछे किसी की धर्मभावना आहत करने का उद्देश्य नहीं है, केवल अनादर किस प्रकार किया गया है, यह दर्शाने के लिए है

इन सभी सफलताओं के लिए भगवान श्रीकृष्णजी के चरणो में कृतज्ञता व्यक्त करते है । ऐसे ही सभी हिन्दुओं ने संगठित होकर विरोध किया तो समाज में हो रही धर्महानी हम आसानी से रोक सकते है, यही इससे ध्यान में आता है ।

Related News