फ्लिपकार्ट, मॅक्डोनल्ड्स एवं सायबर क्राइम मध्य प्रदेश इनके द्वारा किए गए गणेशजी के अनादरात्मक चित्रों को हिन्दुओं के संगठित विरोध के बाद हटाया
हाल ही में गणेशोत्सव प्रारंभ होने के बाद कई कंपनियाें द्वारा अपने आर्थिक लाभ के लिए गणेशजी का चित्र लेकर उन्हें अनादरात्मक रूप से दिखाकर घोर अपमान किया जाता है । इस वर्ष भी ऐसे कुछ प्रकरण धर्मप्रेमियों ने हिन्दू जनजागृति समिति को भेजें थे । जिसके बाद समिति ने अपने वेबसाइट एवं सोशल मीडिया के माध्यम से हिन्दुओं को वैध मार्ग से विरोध करने का आवाहन किया था । इसका परिणाम यह हुआ कि, ३ बडे खातों ने अनादरात्मक पाेस्ट किया हुआ चित्र हटा दिया ।
१. फ्लिपकार्ट
ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट ने गणेश चतुर्थी के अवसर पर मोबाइल एप में फेडेरल बैंक पर छूट देनेवाली ऑफर का विज्ञापन करते हुए भगवान गणेशजी को उनके सूंड में मोबाइल पकडे दिखाया गया था । समिति ने ट्विटर से इसका विरोध करने का आवाहन करने बाद कुछ ही घंटो में इस चित्र को बदल दिया गया ।
लगता है कि @Flipkart ने हिन्दुओं के विरोध के बाद नीचे दिखाए गए पोस्ट से श्री गणेश का चित्र निकाल दिया है ।
इस यश के लिए हम श्री गणेश के चरणों में कृतग्यता व्यक्त करेंगे ।
हिन्दुओं की अपेक्षा है कि @Flipkart को इस विषय में माफी मांगनी चाहिए तथा आगे एैसी गलती ना हो यह ध्यान दे । https://t.co/ucyKlqnCjb pic.twitter.com/t0VQPiA8Ke
— HinduJagrutiOrg (@HinduJagrutiOrg) August 22, 2020
२. McDonalds
McDonalds ने French Fries को श्री गणेशजी के रूप में दिखानेवाला चित्र इंस्टाग्राम तथा फेसबूक पर पोस्ट किया था । हिन्दुओं के विरोध के बाद McDonalds ने यह दोनो पोस्ट हटा दिए है ।
After protest by Hindus, @McdonaldsIndia removed the post denigrating Shri Ganesha from Instagram, but its still there on Facebook page :https://t.co/7mUhrhVQEZ
Hindus are requested to protest lawfully against it & ask McDonalds to remove it and apologise for their mistake ! https://t.co/3ejPOrUehm
— HinduJagrutiOrg (@HinduJagrutiOrg) August 25, 2020
३. मध्य प्रदेश सायबर पुलिस
एमपी सायबर पुलिस ने भी गणेश चतुर्थी पर अनादरात्मक पोस्ट करते हुए श्री गणेश जी मानवीकरण कर उनके मुख में गोपनीय जानकारी के विषय में प्रबोधन करनेवाला वाक्य दिखाया था । समिति ने ट्विट पर उन्हें यह चित्र हटाने की मांग की और हिन्दुओं ने भी इसका विरोध करते हुए उन्हें यह हटाने की मांग की थी । इसके बाद यह ट्विट डिलीट की गई ।
Dear @mpcyberpolice, we request you to remove the quoted tweet as it is nothing but a disrespect to Shri Ganesha. As you might know, Ganesha itself is the deity of wisdom & intellect; hence triviliasing Him is inappropriate.
We hope that you will take corrective action ASAP ! https://t.co/ZcmrnGpGyi
— HinduJagrutiOrg (@HinduJagrutiOrg) August 27, 2020
इन सभी सफलताओं के लिए भगवान श्रीकृष्णजी के चरणो में कृतज्ञता व्यक्त करते है । ऐसे ही सभी हिन्दुओं ने संगठित होकर विरोध किया तो समाज में हो रही धर्महानी हम आसानी से रोक सकते है, यही इससे ध्यान में आता है ।