Menu Close

देशविरोधी को भडकानेवाले फारूख अब्दुल्ला पर देशद्रोह का आरोप प्रविष्ट करने की उठी ट्विटर पर मांग

ट्रेंड हुआ #Abdullah_ChineseAgent

राष्ट्रीय ट्रेंड में प्रथम स्थान पर

कश्मीरी नागरिक स्वयं को भारतीय नहीं मानते और वे भारतीय बनना भी नहीं चाहते । उन्हें लगता है कि उन पर चीन शासन करे, ऐसा दावा हाल ही में नेशनल कॉन्फरेन्स के नेता और जम्मू-कश्मीर राज्य के भूतपूर्व मुख्यमंत्री फारुख अब्दुल्ला ने ‘द वायर’ नामक जालस्थल पर दी गई इंटरव्यू में किया। इसके बाद उनके इस वक्तव्य का देशभर से भारी मात्रा में विरोध शुरु हुआ है ।

आज ट्विटर पर भी यह विरोध देखने को मिला । दोहपर से #Abdullah_ChineseAgent यह हॅशटॅग ट्रेंड होता दिखाई दिया । कुछ ही देर में यह ट्रेंड शीर्ष स्थान आया । समाचार लिखने तक इस ट्रेंड में ३५ हजार से अधिक ट्विट्स हुए थे ।

इस भारतविरोधी वक्तव्य के लिए फारूक अब्दुल्ला पर तुरंत कडी से कडी कार्यवाही हो, ऐसी मांग ट्विट्स द्वारा राष्ट्रप्रेमियों ने की ।

ट्विट्स में एक राष्ट्रप्रेमी ने कहा, इससे पहले भी फारूख ने भारतीय सेना तथा भारत का अपमान करनेवाले अनेक वक्तव्य किए है । ऐसे गद्दारों से और क्या अपेक्षा करनी चाहिए ! का आरोप लग चुका है ।

एक ने कहा, अब्दुल्ला चीन को चीन का शासन चाहिए, किंतु चीन में  उइगर मुस्लिमों का क्या हाल किया है, यह बात शायद वे भूल गए है । फिर भी वो जाना चाहते है तो अकेले जा सकते है ।

अन्य ने कहा, फारूख जैसे लोग भारत का अन्न खाते है, पिते है किंतु बनना चाहते है चीन के गुलाम ?  देश की अखंडता बनाए रखने के लिए देशद्रोही विधान करनेवालों पर कठोर कार्रवाई होना आवश्‍यक है ।

हिन्दू जनजागृति समिति द्वारा ऑनलाइन हस्ताक्षर अभियान

फारूख अब्दुल्ला के भारतविरोधी वक्तव्य के विरोध में हिन्दू जनजागृति समिति ने भी ऑनलाइन हस्ताक्षर अभियान शुरु किया है । इसमें समिति ने भारतविरोधी फारुख अब्‍दुल्ला का सांसद पद निरस्‍त कर उन पर देशद्रोह का अपराध प्रविष्‍ट करने की मांग करने का वेबसाइट पर ऑनलाइन पेटीशन शुरु किया है ।

लिंकhttps://hindujagruti.org/hindi/Anti-India-Abdullah

ट्रेेंड के कुछ ट्विट्स…

 

Related News