Menu Close

हिन्दुओं के संगठित विरोध के बाद आर्चर गैलरी ने एम.एफ.हुसैन द्वारा निकाले गए सभी चित्र वेबसाइट से हटाए

हिन्दू जनजागृति समिति एवं हिन्दुओं के संगठित शक्ति का परिणाम !

हिन्दुओं, इस सफलता के लिए भगवान श्रीकृष्णजी के चरणों में कृतज्ञता व्यक्त करें !

अहमदाबाद स्थित Archer Art Gallery ने अपने  वेबसाइट पर अन्य चित्रकारों के साथ हिन्दुविरोधी चित्रकार एम.एफ.हुसैन द्वारा बनाए गए चित्रों को भी ऑनलाइन बिक्री के लिए रखा था ।

धर्मप्रेमियों ने यह बात हिन्दू जनजागृति समिति को सूचित करने पर समिति ने अधिकृत पत्र भेजकर आस्थापन से यह चित्र हटाने की मांग की थी । किंतु कुछ उत्तर न मिलने के कारण समिति ने हिन्दुओं को इसका वैध मार्ग से विरोध करने का आवाहन किया था ।

इसी विरोध का परिणाम आस्थापन ने अपने वेबसाइट से हुसैन के सभीं चित्रों को हटा दिया है ।

बता दें कि, एम.एफ.हुसैन ने हिन्दू देवी-देवता एवं भारतमाता के नग्न चित्र निकाले थे । ऐसा कर हुसैन ने देश के करोडों लाेगों की धार्मिक तथा राष्ट्रीय भावना आहत की थी ।

समिति द्वारा भेजा गया पत्र की कॉपी….

 

Related News