Menu Close

मथुरा की श्रीकृष्णजन्मभूमी मुक्त करने हेतु ट्विटर पर ट्रेंड हुआ #Reclaim_KrishnaJanmabhoomi

राष्ट्रीय ट्रेंड में शीर्ष स्थान पर

‘प्लेसेस ऑफ वर्शिप’ कानून हटाने की भी मांग

कुछ दिन पूर्व ही मथुरा के सिविल न्यायालय ने श्रीकृष्ण जन्मभूमि को लेकर सिविल सूट याचिका को निरस्त किया था । इसके बाद अब मथुरा के जिला न्यायालय ने इस विषय में सुनवाई आगे लेकर जाने का निर्णय लिया है । याचिका में  ‘यह भूमि भगवान श्रीकृष्ण की अर्थात हिन्दुओं की है, उन्हें वह वापस दें तथा वहां स्थित इदगाह मस्जिद हटाई जाए, ऐसी मांग की गई थी । इस विषय को लेकर धर्मप्रेमियों ने कल शाम ट्विटर पर #Reclaim_KrishnaJanmabhoomi इस हॅशटॅग से ट्रेंड करना शुरु किया । कुछ ही देर में यह ट्रेंड शीर्ष स्थान पर आया । इस ट्रेंड में २५ हजार से अधिक ट्विट्स हुए थे ।

ट्रेंड में श्रीकृष्णजन्मभूमी निर्माण में बाधा बनें  ‘प्लेसेस ऑफ वर्शिप’ कानून हटाने की भी मांग की गई । लोगों ने कहा कि, मथुरा में विदेशी आक्रांता शक्तियोंद्वारा ध्वस्त किए गए सभी मंदिरो का पुन:श्च निर्माण होना चाहिए ।

ट्रेंड के कुछ ट्विट्स…

Related News