Menu Close

पालघर (महाराष्ट्र) : पुलिस की मौजूदगी में गोरक्षक पर २०० से अधिक जिहादियोंद्वारा हमला

महाराष्ट्र में गोवंश हत्या प्रतिबन्ध कानून की धज्जियां !

महाराष्ट्र के पालघर जिले के नालासोपारा वेस्ट में एक गोरक्षक राजेश पाल और बजरंग दल कार्यकर्ता पर २०० जिहादियों की भीड ने जानलेवा हमला किया गया। 18 अक्टूबर की शाम को पुलिस की मौजूदगी में राजेश पाल नाम के बजरंग दल कार्यकर्ता और गोरक्षक पर स्थानीय धर्मांध लोगों ने जानलेवा हमला किया गया।

दरअसल गोरक्षक ने पुलिस को नालासोपारा वेस्ट के बाजा मौला इलाके में गो तस्करी की सूचना दी थी, पुलिस की टीम जब उस क्षेत्र में पहुंची तो कुछ भी नहीं मिला। थोडी देर के बाद राजेश पुलिस के साथ दोबारा वहां पहुंचा, कोई सबूत नहीं मिलने के बाद जब दोनों वहां से लौटने लगे, तभी अचानक स्थानीय लोगों ने गोरक्षक पर हमला कर दिया।

‘यही है ‘राजेश पाल’, छोडो मत इसको’, ऐसा कहते हुए धर्मांधों ने किया प्राणघातक आक्रमण

इस प्रकरण में पुलिस ने प्रविष्ट किए अपराध में श्री. राजेश पाल ने कहा कि, मै और ३ पुलिस कर्मचारी गोवंश एवं एक बछडे को बचाने हेतु सोपारा गांव के हड्डी तालाब के पास पहुंचने पर वहां बडे प्रमाण में भीड इकट्ठा हुई । उसमें के शरिफ काझी ने ‘यही राजेश पाल बार-बार अपनी गाडी पकडके देता है । छोडो मत इसको’, ऐसा कहते हुए भीड को उकसाया । बाद में भीड ने मेरे साथ मारपीट की ।

पुलिस की मौजूदगी में गोरक्षक पर हमला

मौके पर मौजूद पुलिस ने स्थानीय लोगों से राजेश को बचाने की काफी कोशिश की, लेकिन तब तक राजेश बुरी तरह घायल हो चुके था। घायल हालत में उसे तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया। फिलहाल उनका इलाज चल रहा है। पुलिस ने राजेश पर हमला करने के आरोप में 14 स्थानीय लोगों को गिरफ्तार किया है, वहीं मामले की जांच चल रही है।

महाराष्ट्र में गो रक्षक के साथ मारपीट का यह कोई पहला मामला नहीं है, देश के अलग-अलग हिस्सों से इस तरह के मामले अक्सर सामने आते है। यूपी, एमपी, राजस्थान में भी इस तरह के ज्यादातर मामले सामने आते हैं।

Related News