Menu Close

हिन्दू साधु-संतों का अपमान करनेवाली वेब सीरिज ‘आश्रम’ के निर्माता प्रकाश झा पर कार्यवाही करने की ट्विटर पर उठी मांग

ट्रेंड हुआ #Arrest_Prakash_Jha

राष्ट्रीय ट्रेंड में चौथे स्थान पर

प्रकाश झा निर्मित सीरीज ‘आश्रम’ ओटीटी प्लॅटफॉर्म पर रिलीज हो चुकी है । २८ अगस्त, २०२० को एम एक्स प्लेयर (MXPlayer) ऐप और जालस्थल पर वेब श्रृंखला आश्रम के ९ एपिसोड नि:शुल्क प्रदर्शित किए गए । इसमें अभिनेता बॉबी देओल बाबा निराला काशीपुरवाला की भूमिका निभा रहे हैं, जो एक उपद्रवी से ईश्वरभक्त बन गए । वह हजारों भक्तों, अस्पतालों, विद्यालयों, कॉलेजों के साथ एक आश्रम का विशाल साम्राज्य चलाता है । इसके साथ ही उसका एक काला पहलू है , जिसमें उसके आश्रम में बलात्कार, हत्या, जबरन वसूली, ड्रग व्यवसाय, इत्यादि सम्मिलित हैं । बाबा निराला के चरित्र को गढते समय ‘आश्रम’ के निर्माताओं ने उसे अत्यंत निम्न दिखाने में कोई भी कसर नहीं छोडी । इससे स्पष्ट पता चलता है कि, ये सीरीज हिन्दुओं और हिन्दू साधु-संतों को बदनाम करने के लिए बनाई गई है।

इसके चलते आज टि्वटर पर #Arrest_Prakash_Jha यह हॅशटॅग ट्रेंड हुआ दिखाई दिया । यह ट्रेंड चौथे स्थान पर था । ट्रेंड में ३० हजार से अधिक ट्विट्स हुए ।

धर्मप्रेमियों ने निर्माता प्रकाश झा पर कार्यवाही की मांग करते हुए उनपर अपराध प्रविष्ट कर उन्हें गिरफ्तार करने की मांग की ।

ट्रेंड के कुछ ट्विट्स..

Related News