Menu Close

नए प्रसारित हुए चैनल ‘जी वाजवा’ के प्रमोशन वीडियो में कीर्तन का अनादर

भगवान के कीर्तन को प्रेमप्रसंग का रूप देकर किया अपमान

‘जी’ चैनल के अंतर्गत आनेवाले नए मराठी चैनल ‘जी वाजवा’ का प्रमोशन करने के लिए एक वीडियो ‘जी युवा’ इस मराठी चैनल के माध्यम से प्रसारित किया गया है। इस वीडिओ में कुछ किर्तनकार भगवान के सामने कीर्तन कर रहे है । वहां उपस्थित अन्य युवक तथा युवतीयां कीर्तन को सुन रहे है । कुछ जनों के हाथ में वाद्य भी है । कीर्तन सुनते समय उपस्थित सभीं लोगों को उबासी आ रही है, (लोग बोर हो रहे है) ऐसे दिखाया गया है। कीर्तन में रंग लाने हेतु दरवाजे में खडी एक युवती भीड में स्थित एक युवक को ईशारो में बाते कर ध्यान आकर्षित करती है । उसके बाद वह युवती कीर्तन में सहभागी होकर भगवान की स्तुति पर चल रहे कीर्तन को बोल को प्रेमप्रसंग से जोडकर गुन-गुनाती है । इन दोनों का प्रेम देख सभीं उपस्थित लोग भी उस कीर्तन के बोल पर झूम उठते है और नाचने लगते है ।

इस तरह कीर्तन का घोर अपमान किया गया है। हिन्दू धर्म में कीर्तन भगवान की भक्ति कर उसे प्रसन्न करने का एक माध्यम है । प्राचीन संतों की परंपरा रही है कि, उन्होंने कीर्तन द्वारा भक्ति कर संत बनें, साथ ही उसके द्वारा धर्म का प्रचार भी किया है । इस तरह कीर्तन का मजाक बनाकर ‘जी वाजवा’ तथा ‘जी युवा’ ने करोडों हिन्दुओं की धर्मभावनाएं आहत की है ।

धर्माभिमानी हिन्दू निम्न पतेपर अपना विरोध दर्ज कर रहे है…

Zee vajwa facebookhttps://www.facebook.com/zeevajwa/

Zee Yuva facebook – https://www.facebook.com/ZeeYuva/

Twitter – @zeeyuva

Related News