Menu Close

#TN_Govt_Looting_Temples ट्रेंड द्वारा हुआ तमिलनाडु सरकार द्वारा मंदिर की जमीन ‘अधिग्रहित’ करने का विरोध

राष्ट्रीय ट्रेंड में चतुर्थ स्थान पर

हाल ही में सामने आए एक रिपोर्ट में हिंदू मुन्नानी ने खुलासा किया है, सरकार तमिलनाडु के अर्ध्दनारीश्वर मंदिर की 35 एकड जमीन नए कल्लाकुरिची जिले के कलेक्ट्रेट परिसर के निर्माण के लिए अधिग्रहीत कर चुकी हैं। हिंदू मुन्नानी ने इस कदम का कडा विरोध जताया। उन्होंने कहा, वीरा चोलपुरम श्री अर्द्धनारीश्वर मंदिर की जर्जर स्थिति के बारे में चिंता व्यक्त करने के बजाय हिंदू धार्मिक और धर्मार्थ बंदोबस्ती विभाग ने भूमि मंदिर की प्रस्तावित बिक्री के बारे में समाचारपत्रों में विज्ञापन दिया है।

आज सवेरे से ही इस बात का ट्विटर पर विरोध हुआ दिखाई दिया । #TN_Govt_Looting_Temples यह हॅशटॅग ट्रेंड हो रहा था । यह ट्रेंड चतुर्थ स्थान पर था। ट्रेंड में २५ हजार से अधिक ट्विट्स हुए ।

ट्रेंड में लोगों ने तमिलनाडू सरकार की हिन्दूविरोधी मानसिकता तथा कृत्यों का विरोध किया । साथ ही तमिलनाडु में सरकार तथा प्रशासनद्वारा हिन्दू मंदिरों की संपत्ती का दुरूपयोग करने की कुछ घटनाएं भी सामने लाई ।

ट्रेंड के कुछ ट्विट्स…

 

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *