Menu Close

देश में बढती लव-जिहादी की घटनाओं के विरोध में ट्विटर पर ट्रेंड हुआ #Save_Hindu_Girls

ट्रेंड द्वारा लव जिहाद विरोधी कानून बनाने की मांग

राष्ट्रीय ट्रेंड में ५ वे स्थान पर

भारत के सभी क्षेत्रों में लव जिहाद की घटनाएं दिन-प्रतिदिन बडी तेजी से बढ रही है । आए दिन इस संदर्भ में अनेक घटनाएं सामने आ रही है, जिसमें कहीं हिन्दू युवती का धर्मांतरण किया जाता है, उनपर अत्याचार किए जाते है एवं कुछ जगहोंपर धर्म परिवर्तन को नकारने पर हिन्दू युवतियों की हत्या भी की जा चुकी है । ताजा मामला हरियाणा के बल्लभगढ का है, जहां एक युवती ने इस्लाम स्वीकारने से मना करनेपर लव जिहादी तौफिक ने उसकी सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी ।

इन घटनाओं को देखते हुए आज दोपहर से #Save_Hindu_Girls यह हॅशटॅग ट्रेंड होता दिखाई दिया । यह ट्रेंड ५ वे स्थान पर था । इस ट्रेंड मे ३० हजार से अधिक ट्विट्स हुए ।

ट्रेंड में लोगों ने लव जिहाद का षड्यंत्र एवं उसका भयावह वास्तव बताया । साथ ही देश में होनेवाली लव जिहाद की घटनाओं को भी सामने लाया । लव जिहाद से बचने के उपाय भी बताए । इसके साथ ही लव जिहादियों पर कठोर से कठोर कार्यवाही हो तथा इसे रोकने हेतु कडे कानून को लागू किया जाए, ऐसी केंद्र सरकार से मांग भी की गई ।

एक ने ट्विट में लिखा, आज हिन्दू समाज के लिए बडी समस्या बन चुका है तथा इसके विरोध में अब संगठित होना, हिन्दू युवतियों को धर्मशिक्षा देकर जागृत करना यह समय की आवश्यकता बन चुका है ।

अन्य एक ने लिखा, लव जिहाद यह एक वैश्विक षड्यंत्र है ! यह देश को लगी हुई बिमारी है। इसे जड से समाप्त करना जरूरी है। हिन्दू युवतियो को झूठे प्रेम की बलि चढकर आत्मघात न करने की सलाह दी !

ट्रेंड के कुछ ट्विट्स…

https://twitter.com/HinduJagrutiOrg/status/1322870135254786050/photo/1

Related News