Menu Close

हिन्दुओं की धर्मभावनाओं को आहत करनेवाली आगामी फिल्म ‘लक्ष्मी’ पर प्रतिबन्ध लगाने की ट्विटर पर मांग

ट्रेंड हुआ #Ban_Laxmmi_Movie

राष्ट्रीय ट्रेंड में तृतीय स्थान पर

दीपावली के उपलक्ष्य पर अभिनेता अक्षय कुमार की फिल्म ‘लक्ष्मी बॉम्ब’ 9 नवंबर को प्रदर्शित होनेवाली है । फिल्म के नाम से माता लक्ष्मी का अपमान होने के कारण तथा फिल्म के पात्रों के माध्यम से ‘लव जिहाद’ को बढावा देने के कारण हिन्दू समाज ने इसका कडा विरोध किया । इस विरोध के उपरांत फिल्म का नाम केवल ‘लक्ष्मी बॉम्ब’ से ‘लक्ष्मी’ इस प्रकार किया गया है । परंतु लव जिहाद को बढावा देनेवाले दृश्य तथा माता लक्ष्मी का अपमान करनेवाले संभावित दृश्य फिल्म से हटाए नहीं गए है ।

इसलिए आज ट्विटर पर इस फिल्म पर प्रतिबन्ध लगाने की मांग करनेवाला एक हॅशटॅग ट्रेंड हुआ । #Ban_Laxmmi_Movie इस हॅशटॅग के साथ धर्मप्रेमियों ने अपना विरोध दर्ज किया । यह ट्रेंड तिसरे स्थान पर था । साथ ही इस ट्रेंड में ४० हजार से अधिक ट्विट्स हुए ।

ट्रेंड में एक ने कहा, इस फिल्म द्वारा माता लक्ष्मी के नाम का मजाक उडाया गया है, यह एक निंदात्मक एवं जानबूझकर बदनाम करने बॉलीवूड का षड्यंत्र है । हमें इसके विरोध में आवाज उठाकर धर्म पर हो रहे आक्रमण को रोकना होगा ।

अन्य एक ने कहा, दीपावली पर ‘लक्ष्मी’ के नाम से चलचित्र बनानेवाले क्‍या कभी ईद के निमित्त अल्लाह अथवा पैगंबर; क्रिसमस पर जीजस अथवा ईसामसीह के नाम से विनोदी चलचित्र बनाने का साहस करेंगे ? क्‍या फिल्‍म सेंसर बोर्ड इस नाम को मान्‍यता देगा ?

और एक यूजर ने कहा, यह फिल्म तमिल के ‘कांचना’ फिल्म का संस्करण है । उसमें अभिनेता का नाम राघव और अभिनेत्री का नाम प्रिया था । लेकिन यहां अभिनेता आसिफ और अभिनेत्री प्रिया इस प्रकार दिखाकर एक प्रकार से लव जिहाद को ही बढावा दिया है । ऐसे फिल्म पर प्रतिबन्ध लगना चाहिए !

ट्रेंड के कुछ ट्विट्स…

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *