Menu Close

लव-जिहाद को बढावा देनेवाले तनिष्क का ट्विटर पर हुआ बहिष्कार, ट्रेंड हुआ #ThisDiwali_BoycottTanishq

कुछ दिन पूर्व ‘तनिष्क ज्वेलरी’ का एक नया प्रचार वीडियो आया था, जिसमें एक गर्भवती हिन्दू महिला की मुस्लिम परिवार में गोदभराई की रस्म दिखाई गया था । तथाकथित ‘सेक्युलरवाद’ तथा ’लव जिहाद’ को बढावा देनेवाली इस वीडियो को हिन्दू समाज के संगठित विरोध के बाद तनिष्क ने हटा दिया था । परंतु इस संदर्भ में ‘क्षमा’ मांगते समय तनिष्क ने कहा था कि उन्होंने यह वीडियो अपने तनिष्क स्टोर्स तथा उनके कमर्चारियों की सुरक्षा को ध्यान में रखकर हटाया है । इससे यही स्पष्ट होता है कि तनिष्क ने अपनी गलती स्वीकार ना करते हुए हिन्दू समाज को ही हिंसक तथा दोषी ठहराने का प्रयास किया है ।

इस कारण धर्मप्रेमियों में अभी भी रोष है । इसी को देखते हुए आज पुन: एक बार ट्विटर पर #ThisDiwali_BoycottTanishq यह हॅशटॅग ट्रेंड हुआ दिखाई दिया । यह ट्रेंड राष्ट्रीय ट्रेंड में चतुर्थ स्थान पर था ।

धर्मप्रेमियों ने इस दीपावली तनिष्क से सोना न खरीदने की अपील भी की । साथ ही तनिष्क के उत्पादों पर बहिष्कार डालने की मांग की ।

ट्रेंड के कुछ ट्विट्स…

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *