Menu Close

हिन्दुओं के विरोध के बाद Jenish मसाले ने रामायण का अनादर करनेवाले फेसबूक पोस्ट को हटाया

इस सफलता के लिए भगवान श्रीकृष्णजी के चरणों में कृतज्ञता व्यक्त करें !

Jenish मसाले यह गुजरात स्थित एक आस्थापन है जो विविध मसालों का उत्पादन करने उन्हें बेचता है । अपने इन उत्पादों का प्रमोशन करने हेतु कंपनी ने फेसबूक पर एक पाेस्ट अपलोड किया था, जिसमें रामायण का एक प्रसंग दर्शाया गया था । उसमें लिखा था, ‘जब आपका मित्र कहता है – कोई भी मसाला डाल दें, क्या फरक पडता है ?’ उसपर श्रीराम भक्त उन्हें कहता है, इसके पेट पर बाण मारिये प्रभु !’

इस तरह अपने आर्थिक लाभ के लिए देवताओं का मजाक बताकर जेनिश आस्थापन ने करोडों हिन्दुओं की धर्मभावनाएं आहत की थी । हिन्दू जनजागृति समिति को धर्मप्रेमियों ने इस विषय में सूचित करनेपर समिति ने इसका वैध मार्ग से विरोध करने का आवाहन किया था। हिन्दुओं के संगठित विरोध के पश्चात कुछ ही घंटों बाद इस पोस्ट को हटा दिया गया है।

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *