Menu Close

हिन्दू देवताओं का अपमान करनेवाली अनुराग बसु की फिल्म लुडो का ट्विटर पर विरोध, ट्रेंड हुआ #HinduPhobic_AnuragBasu

राष्ट्रीय ट्रेंड में यह चौथे स्थान पर

हाल ही में ‘नेटफ्लिक्स’ पर अनुराग बासु की फिल्म ‘लूडो’ रिलीज हुई है । कुछ वर्ष पूर्व प्रदर्शित आमिर खान के ‘पीके’ फिल्म में जिस प्रकार घिनौनी भाषा में हिन्दू देवी-देवताओं का अनादर किया गया था, उसी प्रकार से अनुराग बासु द्वारा निर्देशित ‘लूडो’ फिल्म में भी दिखाया गया है । इस फिल्म द्वारा हिन्दू देवताओं का मजाक उडाते हुए धार्मिक भावनाओं को आहत किया गया है ।

इससे पहले भी अनुराग बासु ने रवींद्रनाथ टैगोर की कहानी काबुलीवाला के साथ छेडछाड कर बनाई वेब सीरिज में हिंदू बच्ची को नमाज पढाते हुए दिखाया था ।

इसी को देखते हुए आज ट्विटर पर #HinduPhobic_AnuragBasu यह हॅशटॅग ट्रेंड हुआ । राष्ट्रीय ट्रेंड में यह चौथे स्थान पर था । इस ट्रेंड में २५००० से अधिक टि्वट्स हुए ।

ट्रेंड में धर्मप्रेमियों ने हिन्दूविरोधी अनुराग बसु का विरोध करते हुए उनपर कार्यवाही करने की मांग की । साथ ही उनके फिल्मों का बहिष्कार करने की भी मांग हुई ।

ट्रेंड के कुछ ट्विट्स…

Related News