Menu Close

NCERT द्वारा पढाए जानेवाले गलत इतिहास को लेकर ट्विटर पर ट्रेंड हुआ #NCERT_Fakes_History

हाल ही में सामने आए RTI में हुए खुलासे के अनुसार, NCERT के इतिहास के पाठ्यपुस्तकों में कहा है कि, सभी मुघल बादशाहों ने तोडे हुए मंदिरों के पुर्ननिर्माण हेतु अनुदान देकर उसके पुनर्स्थापित किया था । जब एक व्यक्ति ने RTI के माध्यम से इन दावों के स्रोत के बारे में जानकारी मांगी, तो NCERT का उत्तर था – “जानकारी विभाग की फाइलों में उपलब्ध नहीं है।” इससे पूर्व भी ऐसे कई उदाहरण है जिसमें NCERT के पाठ्यपुस्तकों में पढाए जानेवाले असत्य इतिहास उजागर हुआ है ।

इसके बाद राष्ट्रप्रेमियों ने आक्रोशित होकर NCERT का विरोध शुरु किया । आज ट्विटर पर भी यह विरोध दिखाई दिया । सवेरे से ट्विटर पर #NCERT_Fakes_History यह हॅशटॅग ट्रेंड हुआ । इस ट्रेंड में २५ हजार से अधिक ट्विट्स हुए । यह ट्रेंड तिसरे स्थान पर  था । इसके साथ ही छत्रपति शिवाजी महाराज और मुघल यह कीवर्ड्स भी शीर्ष १५ ट्रेंड में थे ।

ट्रेंड में ट्विट्स करते हुए लोगों ने NCERT का गलत इतिहास पढानेवालों पर कार्यवाही करने तथा यह असत्य इतिहास तुरंत हटाकर भारत का सत्य गौरवशाली इतिहास पाठ्यक्रम में सम्मिलित करने की मांग की ।

ट्रेंड के कुछ ट्विट्स…

Related News