Menu Close

#KashmiriHindusExodus_31Yrs : टि्वटर ट्रेंडद्वारा हुई विस्थापित कश्मीरी हिंदुओं के लिए न्याय की मांग

राष्ट्रीय ट्रेंड में चतुर्थ स्थान पर

‘सभी हिन्दुत्वनिष्ठोंं का एक ही मांग – अब कश्मीरी हिन्दुओं को कश्मीर में वापस लाना है’ !

19 जनवरी 1990, इतिहास का वो ‘काला’ दिन जो कभी कोई हिन्दू भूल नही सकता ! कश्मीर में जिहादियोंद्वारा रातोरात हिन्दुओं को धमकाकर कश्मीर छोडने को कहा गया । हिन्दुओं के सामने केवल तीन विकल्प थे – ‘भागो, इस्लाम धर्म अपनाओं या मरने को तैयार रहो’ ! इस दिन लाखों हिन्दुओं की हत्या की गई, महिलाओं पर बलात्कार किए गए और उन्हें कश्मीर से भगाया गया ।

19 जनवरी को इस घटना को 31 साल हुए है, पर हमारे कश्मीर हिन्दू भाई-बहन अपने ही देश में विस्थापितों का जीवन जीने के लिए मजबूर है ।

कश्मीरी हिन्दुओं का पुनर्वसन कर उन्हें वहां बसाने की मांग आज धर्मप्रेमी हिन्दुओंद्वारा ट्विटर पर #KashmiriHindusExodus_31Yrs इस ट्रेंड के माध्यम से की गई । इस ट्रेंड में हिन्दुओं द्वारा कश्मीरी पंडितों का इतिहास, उनपर हुए अत्याचार एवं दुरावस्था के साथ उन्हें पुन: कश्मीर में वापस बसाने की मांग करनेवाले ट्विट्स किए गए । यह ट्रेंड चतुर्थ स्थान पर था । ट्रेंड में 20 हजार से अधिक टि्वट्स इस ट्रेंड में हुए है ।

इसके साथ ही कश्मीरी हिन्दुओं के संदर्भ में Kashmiri Pandits यह कीवर्ड भी शीर्ष १० में ट्रेंड हो रहा था ।

इस ट्रेंड में किए हुए कुछ Tweets…

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *