Menu Close

हिन्दू जनजागृति समिति द्वारा आयोजित हिन्दू राष्ट-जागृति सभा का ऑनलाइन आयोजन

राष्ट्र-धर्म पर हो रहे आघात रोकने और हिन्दू राष्ट्र की स्थापना करने के लिए हिन्दू जनजागृति समिति द्वारा ‘ऑनलाइन’ ‘‘हिन्दू राष्ट्र जागृति सभा’’ का आयोजन !

राष्ट्र और धर्म पर हो रहे आघात रोकने के लिए विविध क्षेत्रों में कार्यरत राष्ट्रप्रेमी और धर्मप्रेमी हिन्दुओं का संगठन काल की आवश्यकता है । इसके लिए तथा राममंदिर सहित आदर्श रामराज्य अर्थात हिन्दू राष्ट्र-स्थापना की आवाज बुलंद करने के लिए हिन्दू जनजागृति समिति ने मराठी एवं हिन्दी भाषाओं में ‘ऑनलाइन’ हिन्दू राष्ट्र-जागृति सभा का आयोजन किया है । यह सभा रविवार २१ फरवरी को सायं. ७ बजे ‘ऑनलाइन’ आरंभ होगी ।

इस सभा में हिन्दू जनजागृति समिति के धर्मप्रचारक संत पू. निलेश सिंगबाळ, देहली के भूतपूर्व विधायक श्री. कपिल मिश्रा एवं सनातन संस्था के श्री. आनंद जाखोटीया इनका जाज्ज्वल्य मार्गदर्शन हमें मिलनेवाला है ।

हिंदू जनजागृति समिति हिन्दू राष्ट्र की स्थापना के लिए अविरत कार्यरत है । धर्मशिक्षा, धर्मजागृति, धर्मरक्षा, राष्ट्ररक्षा और हिन्दू संगठन आदि समिति के कार्य की पंचसूत्री है । इसके लिए समिति द्वारा हिन्दू अधिवेशन, धर्मशिक्षावर्ग, व्याख्यान,आंदोलन, सभा आदि उपक्रम कार्यान्‍वित किए जाते हैं । इसके द्वारा सक्रिय संगठन बन रहा है । इन सभाओं में सर्वप्रथम दिया गया धर्माधारित हिन्दू राष्ट्र की स्थापना का नारा अब देशव्यापी हो गया है ।

हिन्दू जनजागृति समिति ने आवाहन किया है कि, ऑनलाइन होनेवाली इस हिन्दू राष्ट्र-जागृति सभा में अधिकाधिक राष्ट्र और धर्मप्रेमी हिन्दू सम्मिलित हों ।

यह सभा FaceBook और YouTube द्वारा देख सकते हैं । उसकी लिंक्स निम्मानुसार हैं ।

Watch Live @

1. Youtube.com/HinduJagruti
2. fb.com/HinduAdhiveshan
3. HinduJagruti.org

Related News