Menu Close

#FreeHinduTemples : हिन्दुओं के मंदिरों को सरकार के हाथों से मुक्त करने की ट्विटर ट्रेंड द्वारा मांग

#FreeHinduTemples यह हॅशटॅग राष्ट्रीय ट्रेंड में प्रथम स्थान पर

मंदिर सनातन धर्म की एक आधारशिला है। हमारे राजा और महाराजाओं ने मंदिरों का महत्त्व समझकर उनका संवर्धन किया, मंदिरों में दान कर वहां की परंपराओं को संजोए रखा। किंतु वर्तमान में सेक्युलर सरकार मंदिर नियंत्रित कर चला रही है । सरकार अधिकृत मंदिरों की स्थिति अत्यंत भयावह है । अनेक मंदिरों की सरकारी समितियों में भ्रष्टाचार चल रहे हैं; मंदिरों की परंपराएं, धार्मिक कृत्य तथा अन्य प्राचीन व्यवस्था आदि में मनमानी सरकारी हस्तक्षेप हो रहे हैं । मंदिरों की महानता तथा सात्त्विकता इससे नष्ट हो रही है ।

मंदिरों की इन गंभीर समस्याओं को लेकर आज ट्विटर पर #FreeHinduTemples यह हॅशटॅग सवेरे से ट्रेंड हुआ । यह ट्रेंड दोपहर तक शीर्ष स्थान पर था । इस ट्रेंड में 3 लाख से अधिक ट्विट्स हुए ।

ट्रेंड में धर्मप्रेमियों ने मंदिरो की यह दु:स्थिति सुधारने हेतु मंदिरों को ‘सेक्युलर’ सरकार के अधिग्रहण से निकालकर उन्हें भक्तों के हाथो में सौपनी की मांग की ।

ट्रेंड में एक ने कहा, सरकार कभी किसी मस्जिद या चर्च को नियंत्रण में लेने का साहस क्यों नही करती ? हर बार केवल हिन्दुओं के मंदिर ही क्यों उन्हें दिखते है ?

एक ने कहा, मंदिर में भक्त अपनी श्रद्धा से धन अर्पण करते है, किंतु सरकारीकरण होने के कारण इन पैसों का आगे क्या होता ? इसका कुछ भी पता नही चलता । कई मंदिरों में अर्पित धन में हेराफेरी की बात भी सामने आई है । यदि अर्पण किया गया पैसा भ्रष्टाचारियों के जेब में जाता है, तो भक्त मंदिर में दान क्यों करें ?

अन्य एक ने कहा, मंदिर में आए हुए धन का उपयोग केवल हिन्दुओं के धार्मिक कार्य के लिए होना है । इसका उपयोग हिन्दुओं को धर्मशिक्षा देने, जीर्ण मंदिरों की मरम्मत कराने, गुरुकुल निर्माण आदि कार्यों के लिए ही होना चाहिए ।

ट्रेंड के कुछ ट्विट्स…

 

Related News