Menu Close

#SaveVishalgadFort : शिवकालीन विशालगड पर हो रहे इस्लामी अतिक्रमण का ट्विट ट्रेंड द्वारा विरोध

राष्ट्रीय ट्रेंड में 19 वे स्थान पर

विशालगड ! 350 वर्षों से धूप, तूफान, बारिश और मानवी आक्रमण सहन करते हुए आज भी यह किला सीना ताने खडा है; लेकिन छत्रपति शिवाजी की इस अमूल्य धरोहर की राज्य के पुरातत्व विभाग और जिला प्रशासन की तीव्र उपेक्षा के कारण आज इसकी दुर्दशा हो गई है । इस गड के 64 से अधिक स्थानों पर भारी संख्या में अतिक्रमण किया गया है । गड पर स्थित प्राचीन मंदिर टूट-फूट गए हैं और मूर्तियां भग्न हो गई हैं । इसके विपरीत किलेपर रेहान दरगाह के परिसर की सजावट और रास्ते के निर्माण कार्य के लिए, शासन द्वारा लाखों की निधि प्रदान की जा रही है ।

विशालगढ़ संरक्षण एवं अतिक्रमण विरोधी कार्रवाई समिति ने यह गंभीर बाते सामने लाने के बाद आज ट्विटर पर विशालगढ की रक्षा हेतु #SaveVishalgadFort यह हॅशटॅग ट्रेंड हुआ । इस ट्रेंड में 15 हजार से अधिक ट्विट्स हुए । साथ ही इस हॅशटॅग के साथ छत्रपति शिवाजी महाराज और आर्कियोलॉजिकल डिपार्टमेंट यह दो कि-वर्ड भी ट्रेंडिंग में थे ।

इस ट्रेंड में धर्मप्रेमियों ने छत्रपति शिवाजी महाराज के विशालगड की दुर्दशा का कारण बने पुरातत्व विभाग के अधिकारियों पर कठोर कार्यवाही तथा विशालगड पर बने सभी अतिक्रमणों को हटाने की मांग को लेकर ट्विट्स किए ।

ट्रेंड के कुछ ट्विट्स…

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *