Menu Close

बााब रामदेवजी को बदनाम करने का षड्यंत्र उजागर करने हेतु ट्विटर पर ट्रेंड हुआ #WeSupportBabaRamdev

राष्ट्रीय ट्रेंड में शीर्ष स्थान पर

बाबा रामदेवजी के कुछ वक्तव्यों का आधार लेकर अब IMA के प्रमुख डॉ. जयलाल (जो स्वयं मिशनरियों के तरह धर्मांतरण को बढावा देते है) तथा अन्य हिन्दूविरोधी तत्त्व बाबा रामदेवजी के साथ साथ आयुर्वेद तथा हिन्दू धर्म को भी बदनाम कर रहे है । बाबा रामदेवजी ने अपने उस वक्तव्य के लिए क्षमा भी मांगी है । किंतु विरोधी तत्त्व उन्हें हर स्तर पर बदनाम करने का प्रयास कर रहे है ।

इसी के चलते आज ट्विटर पर रामदेवबाबाजी के समर्थन में #WeSupportBabaRamdev यह हॅशटॅग दोपहर से ट्रेंड हो रहा है । इस ट्रेंड में लोगों ने किस तरह IMA प्रमुख ईसाई धर्मांतरण का षड्यंत्र रच रहे है साथ ही स्वामी रामदेवजी बाबा जी के राष्ट्र, धर्म एवं आयुर्वेद विषय का अमूल्य कार्य एवं योगदान ट्विट्स द्वारा सामने रखा । साथ ही IMA प्रमुख डॉ. जयलाल जाहीर क्षमा मांगे, ऐसी मांग भी की है ।

यह ट्रेंड शीर्ष स्थान पर है । समाचार लिखने तक इस ट्रेंड में 45 हजार से अधिक ट्विट्स हुए है ।

Related News