Menu Close

फेसबुक द्वारा हिन्दुत्वनिष्ठ एवं उनके संगठनों के फेसबुक पेजेस पर लगे प्रतिबन्ध का ट्विटर पर हुआ विरोध

#Facebook_Targets_HJS हॅशटॅग तृतीय स्थान पर

पिछले कुछ महिनों में यह ध्यान में आया है कि ‘फेसबूक’ सोशल मीडीया पर बुलंद हो रही हिन्दुओं की आवाज पर रोक लगाने का निरंतर प्रयास कर रहा है । कुछ माह पूर्व सनातन संस्था, सनातन प्रभात, सनातन शॉप, सुदर्शन टीवी, सुरेश चव्हाणके, भाजपा विधायक टी राजासिंह आदि हिन्दू संगठन तथा हिन्दुत्वनिष्ठों के पेजेस को फेसबूक ने निकाल दिए थे । अब फेसबूक ने हिन्दू जनजागृति समितिद्वारा राष्ट्र-धर्मकार्य हेतु चलाए जानेवाले पेजेस को भी बंद कर दिया है । इस्लामिक जिहाद एवं घृणा को बढावा देनेवाले जाकिर नाईक, PFI, आजाद मैदान दंगों में लिप्त रजा अकादमी जैसे पेजेस चलानेवाले फेसबूक ने केवल हिन्दू संगठन तथा हिन्दुत्वनिष्ठों के पेजेस को बैन कर हिन्दुओं का दमन किया है ।

इसी को देखते हुए आज ट्विटर पर #Facebook_Targets_HJS यह हॅशटॅग ट्रेंड हुआ दिखाई दिया । इस ट्रेंड में राष्ट्र एवं धर्मप्रेमियों ने फेसबुक की हिन्दूविरोधी नीति को उजागर किया, साथ ही यह अन्यायपूर्ण प्रतिबन्ध को हटाने की मांग की ।

समाचार मिलने तक यह ट्रेंड राष्ट्रीय ट्रेंड में तृतीय स्थान पर है । इस ट्रेंड में अभी तक 60 हजार से अधिक ट्विट्स हुए है ।

हिन्दू जनजागृति समिति द्वारा इसके विरोध में ऑनलाइन अभियान भी चलाया गया है । जिसकेद्वारा भारत सरकार तक यह विषय पहुंच सकें ।

Petition की लिंक – Hindujagruti.org/hindi/hindu-issues/anti-hindu-facebook

Related News