Menu Close

मोदी सरकार ‘फेसबुक’ के विकल्प में स्वदेशी एप विकसित करें – टी. राजासिंह, भाजपा विधायक, तेलंगाना

‘फेसबुक का हिन्दूद्वेष ?’ इस विषय पर ऑनलाइन विशेष संवाद !

आज सोशल मीडिया चलानेवाले विदेशी प्रतिष्ठानों द्वारा देश के हिन्दुत्ववादी संगठनों को प्रताडित किया जा रहा है । फेसबुक द्वारा उनके पृष्ठ बंद किए जा रहे हैं । ट्विटर ने भी भारत के उपराष्ट्रपति एवं सरसंघचालक मोहन भागवत के अधिकृत खाते के ‘ब्लूू टिक’ निकाल दिए थे । ‘सुदर्शन न्यूज’ जैसी वाहिनी का भी पृष्ठ बंद किया जाता है । मैं जनप्रतिनिधि हूं, तब भी फेसबुक द्वारा मेरा खाते खोलने पर प्रतिबंध लगाया गया है । दूसरी ओर आतंकवाद का समर्थन करनेवाले डॉ. जाकिर नाईक, हिन्दुआें को समाप्त करने का वक्तव्य करनेवाले अकबरूद्दीन ओवैसी, पाकिस्तान के अनेक आतंकवादी संगठनों के फेसबुक, ट्विटर जैसे सोशल मीडिया पर खाते धडल्ले से चल रहे हैं । देश स्वतंत्र हुए अनेक वर्ष हो गए, तब भी हम पर विदेशी लोग सोशल मीडिया के माध्यम से राज्य कर रहे हैं । मेरी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से विनती है कि, हम कब तक विदेशी ‘फेसबुक’ को हजारों करोड रुपए कमाने देंगे ? ‘मेक इन इंडिया’ की पृष्ठभूमि पर भारत सरकार द्वारा फेसबुक जैसी स्वदेशी एप विकसित की जानी चाहिए, ऐसा आवाहन भाजपा के तेलंगाना राज्य के हिन्दुत्वनिष्ठ विधायक श्री. टी. राजासिंह ने किया ।

‘हिन्दू जनजागृति समिति’ आयोजित ‘फेसबुक का हिन्दूद्वेष’, इस ‘ऑनलाइन विशेष संवाद’ में वे बोल रहे थे । यह कार्यक्रम समिति के जालस्थल Hindujagruti.org, यू-ट्यूब और ट्विटर पर 8,684 लोगों ने देखा । इस विषय पर राष्ट्रप्रेमी नागरिकों द्वारा एकजुट होकर ट्विटर पर #Facebook_Suppress_Hindu_Voices नामक चलाए गए टे्रंड को अत्यंत सकारात्मक प्रतिसाद प्राप्त हुआ । इस ट्रेंड में 72 हजार ट्वीटस् कर नागरिकों ने फेसबुक का निषेध किया । फेसबुक द्वारा लगाए इस अन्यायपूर्ण प्रतिबंध के विरोध में 6 हजार लोगों ने ऑनलाइन पिटीशन साईन किया ।

अब फेसबुक पर भारत सरकार ही प्रतिबंध लगाए ! – सनातन संस्था

संवाद में सनातन संस्था के प्रवक्ता श्री. चेतन राजहंस ने कहा कि, ‘टाइम’ जैसे विदेशी प्रसारमाध्यम द्वारा दिए ब्योरे के कारण फेसबुक ने सनातन संस्था, सनातन प्रभात, सनातन शॉप जैसे अनेक फेसबुक पृष्ठ बंद किए हैं । कोई भी ठोस कारण न होते हुए भारतीय संविधान द्वारा दी गई अभिव्यक्ति स्वतंत्रता में हस्तक्षेप कर इस प्रकार चयनित पृष्ठ बंद किए जाते हैं, तो फेसबुक पर सरकार द्वारा प्रतिबंध लगाए जाए, ऐसी हमारी मांग है ।

इस समय संवाद को संबोधित करते हुए ‘भारत जागृति सोशल नेटवर्किंग ग्लोबल साईट’ के संस्थापक श्री. भारत भूषण ने कहा कि, केवल हिन्दू धर्म का प्रसार करनेवाले पृष्ठों को प्रतिबंधित किया जाता है, दूसरी ओर ईसाईयों की चंगाई सभा के पृष्ठ बिना बाधा के धर्मांतरण का कार्य कर रहे हैं । ‘हिन्दू जनजागृति समिति’ के महाराष्ट्र और छत्तीसगढ राज्य संगठक श्री. सुनील घनवट ने कहा कि, डेटा चोरी के प्रकरण में अमेरिकी न्यायालय में दंड जमा कर, क्षमा मांगनेवालेे फेसबुक के मार्क जुकेरबर्ग प्रथम लष्कर-ए-तोएबा जैसे अनेक आतंकवादी, नक्सलवादियों के चालू फेसबुक खाते बंद करने की हिम्मत दिखाएं ! भारत में पैसे कमाने के लिए आए विदेशी प्रतिष्ठान हमारे विचार-लेखन स्वतंत्रता पर कैसे प्रतिबंध लगा सकते हैं ?

Related News