हिन्दू संगठन एवं धर्माधिष्ठित हिन्दू राष्ट्र स्थापना हेतु हिन्दू जनजागृति समिति
हिन्दू जनजागृति समिति का छत्तीसगढ में ऑनलाइन संपर्क अभियान
दुर्ग (छत्तीसगढ) : हिन्दू जनजागृति समिति के महाराष्ट्र एवं छत्तीसगढ राज्य संगठक श्री. सुनील घनवट ने छत्तीसगढ राज्य के विविध हिन्दुत्वनिष्ठों से ऑनलाइन संपर्क किया । इस संपर्क के समय हिन्दुत्वनिष्ठों ने नियमितरूप से धर्मजागृति बैठकें लेने की मांग की । उसके अनुसार पिछले कुछ दिनों से प्रत्येक गुरुवार को विविध हिन्दुत्वनिष्ठ संगठनों के प्रतिनिधियों की नियमित ऑनलाइन बैठक आरंभ की गई है । इस बैठक में दुर्ग, रायपुर, बिलासपुर, राजनांदगांव, राजिम, रायगढ एवं कोरबा के १५ हिन्दुत्वनिष्ठ संगठनों के अनेक प्रतिनिधि उपस्थित थे । इस बैठक में हिन्दुत्वनिष्ठों ने उनके द्वारा किए जा रहे धर्मकार्य का परिचय करा दिया ।
इस बैठक में योगऋषि बाबा रामदेव के विरुद्ध इंडियन मेडिकल कांऊसिल द्वारा की गई कार्यवाही के विरुद्ध में असोसिएशन के प्रमुख डॉ. जॉनरोज जयलाल के विरुद्ध शिकायत प्रविष्ट करने के लिए विविध हिन्दुत्वनिष्ठों ने सहमति दर्शाई । साथ ही राजिम के बजरंग दल के कार्यकर्ता श्री. तुषार कदम ने भी अधिवक्ताओं से परामर्श कर डॉ. जॉनरोज जयलाल के विरुद्ध शिकायत प्रविष्ट करने की तैयारी दिखाई ।
विशेषतापूर्ण
१. उपस्थित कार्यकर्ताओं ने यह विचार व्यक्त किया कि सभी हिन्दुत्वनिष्ठों में समन्वय बनाए रखने के लिए धर्मजागृति बैठकों का अच्छा उपयोग हो रहा है; इसलिए यह बैठक नियमितरूप से चालू रखनी चाहिए ।
२. गायत्री परिवार के छत्तीसगढ एवं ओडिशा विभाग समन्वयक श्री. दिलीप पाणिग्रही ने बताया कि कोरोना काल में गायत्री परिवार की ओर से यज्ञ किए जा रहे हैं ।
धर्महानि के विरोध में हिन्दुत्वनिष्ठों द्वारा किए गए कृत्य
१. रायपुर के बजरंग दल के कार्यकर्ता तथा गोरक्षक श्री. अंकित द्विवेदी ने स्थानीय मंदिर में मूर्ति की तोडफोड किए जाने के विरोध में ज्ञापन प्रस्तुत किया ।
२. एक कांग्रेसी कार्यकर्ता द्वारा की गई धर्महानि के प्रकरण में किरंदुल (जगदलपुर) के श्री. प्रवेशकुमार जोशी ने १० विभिन्न स्थानों पर पुलिस में शिकायतें प्रविष्ट की हैं ।