Menu Close

हिन्दूविरोधी रवैये को देखते हुए फिर एक बार फेसबुक का बहिष्कार करने की उठी मांग, ट्रेंड हुआ #BoycottFacebook

राष्ट्रीय ट्रेंड में तिसरे स्थान पर

#Ban_FB_In_India हॅशटॅग भी चतुर्थ स्थान पर

भारत में भगोडा आतंकवादी के रूप में घोषित जाकिर नाईक तथा हिन्दू धर्म, देवता का अपमान करनेवाले अनेक फेसबुक पेज भारत में शुरू है, लेकिन पिछले कुछ माह से हिंदुत्ववादियों के फेसबुक पेज बंद किए जा रहे हैं ।

‘फेसबुक’ ने हिन्दुओं की आवाज बने हिन्दू जनजागृति समिति, सनातन संस्था, सनातन प्रभात, सनातन शॉप, सुदर्शन टीवी, सुरेश चव्हाणके, भाजपा विधायक टी राजासिंह आदि हिन्दू संगठन तथा हिन्दुत्वनिष्ठों के पेजेस को निकाल दिया है । यह हिन्दू समाज का दमन करने का ही प्रयास है । हिन्दुत्वनिष्ठों ने फेसबूक को किए अपील के बाद भी फेसबूक उसका ना ही ठीक से कुछ उत्तर दिया है, ना ही पेजेस को पुन: चालू किया है ।

इसी कारण आज ट्विटर पर फेसबुक का बहिष्कार करने की मांग धर्मप्रेमियों द्वारा की गई । #BoycottFacebook यह हॅशटॅग सवेरे से तिसरे क्रमांक पर ट्रेंडिंग में था। इस ट्रेंड में 43 हजार से अधिक ट्विट्स किए गए । इसके साथ ही भारत में फेसबुक पर प्रतिबंध की मांग करनेवाला इसी आशय का #Ban_FB_In_India यह हॅशटॅग भी ट्रेंड हुआ। यह हॅशटॅग भी चुतर्थ स्थान पर था । इसमें 42 हजार से अधिक ट्विट्स हुए ।

इससे पहले भी पिछले सप्ताह ट्रेंड द्वारा फेसबुक का विरोध हुआ था ।

ट्रेंड के कुछ ट्विट्स…

Related News