Menu Close

ऐतिहासिक धरोहर प्राप्‍त पारोळा किले की हुई दुर्दशा को लेकर ट्रेंड हुआ #SaveParolaFort

राष्ट्रीय ट्रेंड में द्वितीय स्थान पर

महाराष्ट्र के जलगांव जिले में स्थित पारोळा दुर्ग यह पेशवाकालीन दुर्ग है । हमारे पूर्वजोंद्वारा बनाए गए इस प्रकार के दुर्ग हमारी धरोहर है, परंतु आज उनकी स्थिती दयनीय बन चुकी है । दुर्ग, मंदिर आदि ऐतिहासिक स्थलों की देखरेख करना, उनका संवर्धन करना यह पुरातत्त्व विभाग का दायित्व होता है, परंतु वे अपने दायित्व निभाने में न्यून पड रहे है यही आज हमें दिखता है । पारोळा दुर्ग की भी स्थिती आज दयनीय बन चुकी है । इस किले को नजरअंदाज किया गया है ।

इसकी ओर पुरातत्त्व विभाग को ध्यान दिलाने हेतु आज राष्ट्रप्रेमियों द्वारा #SaveParolaFort यह हॅशटॅग ट्रेंड होता दिखाई दिया । यह ट्रेंड द्वितीय स्थान पर था । समाचार लिखने तक इस ट्रेंड में 55 हजार से अधिक ट्विट्स हुए है ।

ट्रेंड में राष्ट्रप्रेमियों द्वारा किले की दुर्दशा सुधारने हेतु पुरातत्त्व विभाग तुरंत कार्यवाही करें, किले की पवित्रता भंग करनेवाली क्रियाएं तथा इसी प्रकार की अन्य अनुचित क्रियाओं को किले पर प्रतिबंधित किया जाए एवं किले की दुरावस्था के लिए उत्तरदायी लोगोंपर कार्यवाही हो आदि ट्विट्स द्वारा मांग की गई ।

ट्रेंड के कुछ ट्विट्स…

Tags : Save Forts

Related News