Menu Close

हिन्दुओं में शौर्य का जागरण होने हेतु स्वरक्षा प्रशिक्षण सीखना आवश्यक – हर्षद खानविलकर

हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से ऑनलाइन शौर्यजागृति व्याख्यान

श्री. हर्षद खानविलकर

वर्धा (महाराष्ट्र) : आज लव जिहाद के माध्यम से हिन्दू युवतियों को प्रेम के जाल में फंसाया जा रहा है । देश के विविध स्थानों पर दंगे, हत्याएं, बलात्कार और धर्मांतरण की कई घटनाएं हो रही हैं, जिन में हिन्दुओं को लक्ष्य बनाया जा रहा है । अतः हिन्दुओं में शौर्य का जागरण करने हेतु स्वरक्षा प्रशिक्षण लेना आवश्यक है । हिन्दू जनजागृति समिति के युवा संगठक श्री. हर्षद खानविलकर ने ऐसा प्रतिपादित किया । हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से एक ऑनलाइन शौर्यजागृति व्याख्यान का आयोजन किया गया था । विदर्भ क्षेत्र के १५ से ३५ वर्ष के आयुसमूह के अनेक धर्मप्रेमियों ने इस व्याख्यान का लाभ उठाया । कार्यक्रम का सूत्रसंचालन समिति की श्रीमती सौख्या चौधरी ने किया ।

उपस्थित धर्मप्रेमियों के अभिप्राय

१. अजिंक्य सुरेश खुरसडे : कार्यक्रम बहुत अच्छा था । इस के कारण अब मुझे भी स्वयं यह प्रशिक्षण लेकर अन्यों को भी प्रशिक्षित करने की इच्छा हो रही है ।

२. कु. अंकिता ठाकरे, अमरावती : कार्यक्रम बहुत अच्छा लगा । शौर्य जागृत हुआ ।

३. कु. अर्चना नासरे, वर्धा : काल के अनुसार स्वरक्षा प्रशिक्षण लेना बहुत ही आवश्यक है ।

Related News