Menu Close

‘भारत में हिन्दुओं का विस्थापन – कारण और उपाय ?’ इस विषय पर ‘ऑनलाइन’ विशेष संवाद

‘अनुच्छेद 370’ के उपरांत केंद्र सरकार कश्मीरी हिन्दुओं के पुनर्वास हेतु कठोर कार्यवाही करें ! –  श्री. राहुल कौल, राष्ट्रीय संयोजक, यूथ फॉर पनून कश्मीर

कश्मीरी हिन्दू विगत 32 वर्षों से धार्मिक नरसंहार का सामना कर रहे हैं । इस नरसंहार की वर्तमान शासन प्रणाली अनदेखी कर रही है । जिस ‘जिहाद’ के कारण कश्मीरी हिन्दुओं का नरसंहार हुआ, उसकी  शाखाएं अब पूरे देश में फैल रही हैं । जब तक हम इस ‘जिहाद’ की जड पर प्रहार नहीं करेंगे, तब तक उसकी शाखाएं पूरे देश में बढती ही रहेंगी । वर्तमान सरकार को कश्मीरी हिन्दुओं के नरसंहार को ‘धार्मिक नरसंहार’ घोषित करना चाहिए । कश्मीर की वर्तमान स्थिति को देखते हुए विस्थापित कश्मीरी हिन्दू अपनी मातृभूमि में नहीं लौट सकते । केंद्र सरकार ने कश्मीर से ‘अनुच्छेद 370’ हटाया है । अब वे कश्मीरी हिन्दुओं के पुर्नवास हेतु कठोर कार्यवाही करें, ऐसा प्रतिपादन ‘यूथ फॉर पनून काश्मीर’ के राष्ट्रीय संयोजक श्री. राहुल कौल ने किया । वे हिन्दू जनजागृति समिति आयोजित ‘भारत में हिन्दुओं का विस्थापन – कारण और उपाय ?’ इस विशेष संवाद में बोल रहे थे । इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण समिति के जालस्थल Hindujagruti.org, यू-ट्यूब और ट्विटर द्वारा 2,173 लोगों ने देखा ।

इस समय ‘विश्‍व हिन्दू परिषद’ के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री. विनोद बंसल ने कहा कि भारत विश्‍व का एकमात्र ऐसा देश है कि जहां बहुसंख्यक समाज पर अल्पसंख्यक समाज अत्याचार करता है । मेवात (हरियाणा) के हिन्दुओं का पलायन होने के उपरांत ‘हम मेवात की स्थिति बदलेंगे’, ऐसा उस समय वहां के मुख्यमंत्री ने आश्‍वासन दिया था; किन्तु दुर्भाग्य से वहां की स्थिति में विशेष परिवर्तन नहीं हुआ । केवल मेवात ही नहीं, अपितु पूरे भारत में अनेक शहर, जिले ऐसे हैं, जो अब खंडित हो रहे हैं । अपना स्वाभिमान, राष्ट्र और धर्म की रक्षा करने हेतु प्रत्येक हिन्दू व्यक्ति जब तक स्वयं का कर्तव्य मानकर कृति नहीं करेगा, तब तक इस समस्या का निराकरण नहीं होगा । इसके लिए जागृत रहकर लडना आवश्यक है ।

इस समय ‘भारत रक्षा मंच’ के राष्ट्रीय महासचिव श्री. अनिल धीर ने कहा कि ‘अभी 2021 की जनगणना में सभी समुदाय की जनसंख्या का चित्र स्पष्ट होगा; परन्तु आज देश में ‘जनसंख्या नियंत्रण कानून’ बनाने की अत्यधिक आवश्यकता है । हाल ही में हुए बंगाल के चुनाव तथा उसके उपरांत हुए हिंसाचार के कारण हिन्दुओं ने प्राणभय के डर से वहां से पलायन किया है । केंद्र सरकार को इस विषय में कठोर कार्यवाही करने की आवश्यकता है । हिन्दुओं का पलायन क्यों हो रहा है ?, इसके कारण ढूंढकर उन पर उपाय निकालना आवश्यक है । भारत अन्य देशों से सीखकर यह समस्या सुलझाने के लिए कानून बनाए और उपाय करें ।’

इस समय हिन्दू जनजागृति समिति के महाराष्ट्र संगठक श्री. सुनील घनवट ने कहा कि, आज हिन्दुओं के पलायन के साथ ही हिन्दुओं के मंदिर नष्ट करना, स्त्रियों पर अत्याचार ऐसी अनेक घटनाएं पूरे देश में हो रही हैं । देश के सीमावर्ती भाग में ही नहीं, अपितु देश में अनेक स्थानों पर ‘लैंड जिहाद’ के कारण हिन्दुओं को बलपूर्वक पलायन करने के लिए विवश किया जा रहा है । देश की सुरक्षा के लिए यह एक संकट है । देश में विविध स्थानों पर ‘मिनी पाकिस्तान’ न बने, इसलिए हिन्दुओं को सतर्क रहने की आवश्यकता है । केवल कश्मीरी हिन्दू ही नहीं, अपितु पूरे देश के सभी निष्कासित हिन्दुओं का पुनर्वास करना चाहिए ।

Related News