Menu Close

सफलता – जुए का खेल होनेवाला ‘रमी गणेश प्रो’ App हिन्दुओं के विरोध के बाद गुगल प्ले स्टोर ने हटाया

हिन्दू जनजागृति समिति एवं धर्मप्रेमी हिन्दुओं की सफलत!

हिन्दुओं के संगठित विरोध का परिणाम !

एन्ड्रॉइड मोबाइल यूजर्स के लिए गुगल प्ले स्टोर पर Rummy Ganesh Pro नामक App Free डाऊनलोड के लिए उपलब्ध था  । यह एक तरीके का जुआ खेल (Gambling) था । ऐसे App को भगवान गणेशजी नाम दिया गया था, साथ ही App का लोगो भी श्री गणेशजी का था । हिन्दुओं को यह ध्यान में आनेपर उन्होंने हिन्दू जनजागृति समिति को सूचित किया । इसके बाद समिति ने वैध मार्ग से इसका विरोध करने का आवाहन किया । साथ ही ट्विट पर गुगल प्ले स्टोर को यह एप हटाने की मांग भी की गई थी ।

कल इस विषय में धर्मप्रेमियों द्वारा ट्रेंड की हुआ दिखाई था । #BanRummyGaneshPro इस हॅशटॅग के साथ लोगों ने अपना विरोध दर्ज किया । जिसके परिणाम स्वरूप यह एप अभी हटा दिया गया है।

एप की लिंक – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.ganesh.ysdf.fclh.game

हिन्दू जनजागृति समिति सभीं हिन्दुओं से आवाहन करती है कि, इस एप का संवैधानिक मार्ग से विरोध कर यह एप हटाने की मांग करें !

धर्मप्रेमी हिन्दू निम्न पतेपर अपना विरोध दर्ज कर रहे है..

Email : [email protected]

Related News