Menu Close

#SaveHinduBoyInPak : पाकिस्तान में ईशनिंदा का आरोप लगे हिन्दू बच्चे को बचाने की ट्विटर ट्रेंड द्वारा मांग

राष्ट्रीय ट्रेंड में तृतीय स्थान पर

हाल ही में पूर्वी पाकिस्तान में 8 साल के हिंदू बच्चे पर ईशनिंदा का आरोप लगाया गया है। पाकिस्तान में ईशनिंदा की कार्रवाई झेलने वाला वह अब तक का सबसे कम उम्र का व्यक्ति बन गया है तथा उसे फांसी भी लग सकती है। उसे पुलिस की सुरक्षा में हिरासत में रखा गया है। लड़के के परिवार ने बताया, “उसे ईशनिंदा क्या है, ये भी नहीं पता और उसे जबरन मामले में फंसाया जा रहा है।

यह मामला सामने आने बाद पाकिस्तान का अमानवीय चेहरा फिर एक बार सामने आया है । इस घटना का विरोध का आज ट्विटर पर देखने को मिला । दोपहर से धर्मप्रेमियों ने #SaveHinduBoyInPak हॅशटॅग द्वारा हिन्दू बच्चे को बचाने की सरकार एवं मानवाधिकार संगठनों से मांग की । ट्विट्स में पाकिस्तान ईशनिंदा कानून का किस तरह दुरुपयोग करता आ रहा है, यह उजागर करनेवाली घटनाए भी बताई । साथ ही पाकिस्तान में स्थित हिंदुओं की सुरक्षा हेतु एवं इस ईशनिंदा कानून को निरस्त करने की मांग की । यह ट्रेंड तृतीय स्थान पर था । ट्रेंड में 10 हजार से अधिक ट्विट्स हुए ।

ट्रेंड के कुछ ट्विट्स…

 

Related News