वाराणसी एवं गाजीपुर
वाराणसी (उत्तर प्रदेश) : राष्ट्रीय त्योहार १५ अगस्त एवं २६ जनवरी को प्लास्टिक के राष्ट्रध्वज बडी संख्या में कूढेदानों में और सडकों पर गिरे हुए दिखाई देते हैं, साथ ही आजकल दुकानों एवं ऑनलाइन पद्धति से तिरंगा मास्क की बिक्री होती हुई दिखाई देती है । उसके कारण राष्ट्रध्वज का अनादर हो रहा है । इसे रोकने हेतु हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से वाराणसी के जिलाधिकारी एवं पुलिस आयुक्त सुभाषचंद्र दुबे को, तो गाजीपुर के जिलाधिकारी को ज्ञापन प्रस्तुत किए गए । इस अवसर पर हिन्दू जागरण मंच के काशी महानगराध्यक्ष अधिवक्ता अवनीश राय, हिन्दू जागरण मंच के काशी महानगर महामंत्री अधिवक्ता अनुराग पांडे, अधिवक्ता संजीवन यादव, अधिवक्ता विजय सेठ, अधिवक्ता रवी प्रकाश, अधिवक्ता वीरेंद्र कुमार सिंह और हिन्दू जनजागृति समिति के श्री. राजन केसरी आदि धर्मप्रेमी उपस्थित थे ।
ठाणे
यहां के बाजारों में ध्वजसंहिता का अनादर करनेवाले टी-शर्ट और मास्क बिक्री के लिए आए हैं । हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से इन ब्रिकेताओं पर कार्यवाही कर राष्ट्रध्वज का अनादर रोकने की मांग करनेवाले ज्ञापन प्रस्तुत किए गए । ठाणे जनपद के अंबरनाथ, बदलापुर एवं कळवा पुलिस थाने में ज्ञापन प्रस्तुत किए गए । बदलापुर पुलिस थाने में ज्ञापन प्रस्तुति करते समय श्री शिवप्रतिष्ठान हिन्दुस्थान संगठन के श्री. विनीत मोरे एवं हिन्दू जनजागृति समिति के श्री. उल्हास चौधरी उपस्थित थे, तो अन्य स्थानों पर सनातन के साधक और समिति के कार्यकर्ता उपस्थित थे ।
सांगली, कोल्हापुर एवं जालना जनपदों में पुलिस एवं प्रशासनों को की गई ज्ञापन प्रस्तुतियां !
१५ अगस्त के उपलक्ष्य में भारत का स्वतंत्रता दिवस मनाते समय नागरिकों द्वारा राष्ट्रध्वज का अनादर न हो; इस दृष्टि से हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से प्रतिवर्ष अभियान चलाया जाता है । इसके अंतर्गत पुलिस, प्रशासन, जनप्रतिनिधियों और विद्यालय व्यवस्थापनों इत्यादि को ज्ञापन प्रस्तुत कर राष्ट्रध्वज का अनादर रोकने हेतु जनजागृति की जाती है । प्लास्टिक के राष्ट्रध्वजों की बिक्री करनेवालों पर कार्यवाही की जाए, साथ ही १६ अगस्त को सडक पर इधर-उधर गिरने के कारण राष्ट्रध्वजों के होनेवाले अनादर को रोकने हेतु संबंधित विभागों को उचित आदेश दिए जाएं, ये मांगें इस ज्ञापन में की गई हैं । विगत अनेक वर्षों से यह अभियान चलाए जाने से उसके अच्छे परिणाम दिखाई दे रहे हैं । अनेक स्थानों पर राष्ट्रध्वजों का अनादर रोकने में सफलता मिली है । इस वर्ष विविध जनपदों में प्रस्तुत किए गए ज्ञापनों के समाचार देखेंगे ।्र
१. आजरा (जनपद कोल्हापुर) की पंचायत समिति में शिक्षाधिकारी बी.सी. गुरव (बाईं ओर) को ज्ञापन प्रस्तुत करते हुए अभिजित साठे, साथ ही अन्य राष्ट्रप्रेमी ! इसपर शिक्षाधिकारी ने तहसील के सभी मुख्याध्यापकों को यह ज्ञापन भेजने का आश्वासन दिया ।
२. शाहूवाडी (जनपद कोल्हापुर) में थाना अमलदार बाजीराव सिंगण को ज्ञापन प्रस्तुत करते हुए डॉ. संजय गांधी एवं अन्य राष्ट्रप्रेमी
३. शिरोळ (जनपद कोल्हापुर) के पुलिस थाने में पुलिस नाईक एस्.एस्. कुंभार (बाईं ओर) ज्ञापन प्रस्तुत करते हुए हिन्दू जनजागृति समिति के कार्यकर्ता
४. तासगांव (जनपद सांगली) में सहायक पुलिस निरीक्षक डी.पी. दराडे (दाहिनी ओर) को ज्ञापन प्रस्तुत करते हुए हिन्दू जनजागृति समिति के कार्यकर्ता एवं हिन्दुत्वनिष्ठ
५. तासगांव (जनपद सांगली) में तहसीलदार श्रीमती कल्पना ढवळे (दाहिनी ओर) को ज्ञापन प्रस्तुत करते हुए हिन्दू जनजागृति समिति के कार्यकर्ता एवं हिन्दुत्वनिष्ठ प्रशांत खंडागळे और शिवसेना के श्रमिक संगठन के जिला उपाध्यक्ष सचिन चव्हाण
६. संभाजीनगर के सामान्य प्रशासन विभाग के तहसीलदार शंकर लाड को ज्ञापन प्रस्तुत करते हुए हिन्दू जनजागृति समिति के पुरुषोत्तम जटावाले, नंदकिशोर बाखरिया, गणेश व्यवहारे, शशांक देशमुख एवं प्रकाश कुलकर्णी
७. जालना के जिलाधिकारी कार्यालय में स्थित तहसीलदार पडघम को ज्ञापन प्रस्तुत करते हुए हिन्दू जनजागृति समिति के जगदीश शिंदे एवं रवींद्र वरगने ने ज्ञापन प्रस्तुत किया ।
८. अंबड के तहसील कार्यालय में स्थित वरिष्ठ लिपिक (राजस्व) आसाराम विठोबा खाडे को ज्ञापन प्रस्तुत करते हुए हिन्दू जनजागृति समिति के रवींद्र अंबिलवादे, सचिन कदम, कृष्णा बियाणी एवं सचिन मुळे
पुणे
हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से ११ अगस्त को यहां के विभिन्न प्रशासनिक कार्यालयों, पुलिस एवं शिक्षा विभागों को स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में राष्ट्रध्वज के होनेवाले अनादर को रोकने हेतु ज्ञापन प्रस्तुत किए गए । सहायक पुलिस निरीक्षक, सहकारनगर पुलिस थाना, दत्तबाडी पुलिस थाना एवं मार्केटयार्ड पुलिस थाना इन सभी कार्यालयों में जाकर ज्ञापन प्रस्तुत किए गए, साथ ही पुणे पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण), हवेली (पुणे) एवं दौंड के तहसीलदार इन सभी को संगणकीय पत्र के द्वारा ज्ञापन भेजे गए ।
शिक्षाधिकारी, माध्यमिक एवं तांत्रिक शिक्षा पुणे एवं महानगरपालिका के कार्यालय में जाकर ज्ञापन प्रस्तुत किया गया । शिक्षाधिकारी (प्राथमिक) पुणे की ओर से खेलप्रमुख राजेंद्र ढुमणे ने ज्ञापन का स्वीकार किया । उन्होंने समिति के इस उपक्रम की प्रशंसा की ।
पुणे में जिलाधिकारी कार्यालय की उपसचिव श्रीमती शुभांगी गोंजारी ने पुणे जिलाधिकारी की ओर से ज्ञापन का स्वीकार किया, साथ ही विशेष शाखा के पुलिस उपआयुक्त मितेश गठ्ठे को भी ज्ञापन प्रस्तुत किया गया । उन्होंने ज्ञापन को संपूर्ण पढने के उपरांत उचित आदेश देने का आश्वासन दिया । इस अवसर पर रामनाथ सदभैया, मनोहरलाल उणेचा एवं हिन्दू जनजागृति समिति के कृष्णा पाटिल उपस्थित थे ।
कोल्हापुर
स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में राष्ट्रध्वज के होनेवाला अनादर रोकने हेतु कार्यवाही कीजिए !
हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से कोल्हापुर जिला प्रशासन को ज्ञापन प्रस्तुति
कोल्हापुर : न्यायालय ने प्लास्टिक के राष्ट्रध्वजों के माध्यम से होनेवाला अनादर रोकने हेतु सरकारों को आदेश दिए हैं, उसके अनुसार केंद्रीय एवं राज्य गृह विभाग, साथ ही शिक्षा विभाग ने इस संदर्भ में परिपत्रक भी प्रसिद्ध किया है । इसके साथ ही महाराष्ट्र सरकार द्वारा भी प्लास्टिक बंदी का निर्णय लिए जाने से उसके अनुसार भी प्लास्टिक के राष्ट्रध्वजों की बिक्री करना कानूनविरोधी है । अतः स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में राष्ट्रध्वज का होनेवाला अनादर रोकने हेतु कार्यवाही की जाए, इस मांग को लेकर १० अगस्त को हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से कोल्हापुर जिला प्रशासन को ज्ञापन प्रस्तुत किया गया । जिलाधिकारी के नाम से प्रस्तुत इस ज्ञापन का निवासी उपजिलाधिकारी भाऊसाहेब गलांडे ने स्वीकार किया ।
इस अवसर पर शिवसेना के करवीर तहसीलप्रमुख श्री. राजू यादव, शिवसेना के संजय गांधी निराश्रित योजना के पूर्व अध्यक्ष श्री. किशोर घाटगे, शिवसेना के शहर उपप्रमुख श्री. शशिकांत बीडकर, हिन्दू एकता आंदोलन के श्री. चंद्रकांत बराले और हिन्दू जनजागृति समिति के श्री. शिवानंद स्वामी उपस्थित थे ।
गांधीनगर की मंडी के दुकानों में प्लास्टिक के ध्वजों की बिक्री हो रही हो, तो कार्यवाही कीजिए ! – राजू यादव, करवीर तहसीलप्रमुख, शिवसेना
गांधीनगर (जनपद कोल्हापुर) : इसी आशय का ज्ञापन ९ अगस्त को गांधीनगर (जनपद कोल्हापुर) पुलिस थाने के थाना अमलदार दिगंबर सुतार को प्रस्तुत किया गया । इस समय शिवसेना के करवीर तहसीलप्रमुख श्री. राजू यादव ने कहा कि गांधीनगर पश्मिम महाराष्ट्र की एक बडी मंडी है । यहां से ही अन्य क्षेत्रों में थोक मूल्य में वस्तुएं बिक्री के लिए भेजी जाती हैं । अतः यहां किसी भी दुकान में प्लास्टिक के ध्वज बिक्री के लिए रखे गए हों, तो उन पर तुरंत कार्यवाही की जाए । इस पर थाना अमलदार ने ऐसे दुकानदारों को नोटिस देने का आश्वासन दिया ।
इस अवसर पर हिन्दू जनजागृति समिति के श्री. शिवानंद स्वामी, कामगार सेना जिलाप्रमुख श्री. राजू सांगावकर, सर्वश्री प्रफुल्ल घोरपडे, बाळासाहेब नलवडा, योगेश लोहारसहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे ।
मिरज उपमंडल अधिकारी कार्यालय में ज्ञापन प्रस्तुति !
मिरज (जनपद सांगली) : हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से १० अगस्त को मिरज के उपमंडल अधिकारी कार्यालय में वरिष्ठ लिपिक हसन निडोनी को उक्त विषय के संदर्भ में ज्ञापन प्रस्तुत किया गया । इस अवसर पर शिवसेना के उद्योजक प्रकोष्ठ के श्री. पंडित (तात्या) कराडे, सनातन संस्था के श्री. किरण कुलकर्णी, हिन्दू जनजागृति समिति के डॉ. शरद भंगाळे एवं श्री. प्रकाश कुलकर्णी उपस्थित थे ।
सांगली
जिलाधिकारी से बात कर प्लास्टिक के राष्ट्रध्वजों की बिक्री करनेवालों पर कार्यवाही करने के निर्देश देने के लिए कहूंगा ! – सुधीर गाडगीळ, विधायक, भाजपा
सांगली : प्लास्टिक के राष्ट्रध्वजों की बिक्री करने पर प्रतिबंध होते हुए भी ऐसा करनेवालों पर कार्यवाही नहीं की जाती, यह गंभीर है । इस संदर्भ में जिलाधिकारी से बात कर प्लास्टिक के राष्ट्रध्वजों की बिक्री करनेवालों से ध्वज जब्त करने के निर्देश देंगे । भाजपा विधायक श्री. सुधीर गाडगीळ ने यह आश्वासन दिया । हिन्दू जनजागृति समिति की श्रीमती मधुरा तोफखाने एवं श्रीमती सुलभा तांबडे ने १० अगस्त को विधायक श्री. सुधीर गाडगीळ को राष्ट्रध्वज का अनादर रोकने के संदर्भ में ज्ञापन प्रस्तुत किया । भाजपा पार्षद श्रीमती उर्मिला बेलवकर को भी इसी मांग का ज्ञापन प्रस्तुत किया गया ।
राष्ट्रध्वज का सम्मान करें अभियान के अंतर्गत महिलाओं का उद्बोधन !
भाजपा पार्षद श्रीमती उर्मिला बेलवकर ने भाजपा की ओर से महिलाओं का उद्बोधन करने के लिए सम्मेलन आयोजित किया था । इस सम्मेलन में श्रीमती मधुरा तोफखाने ने राष्ट्रध्वज का सम्मान करने के संदर्भ में महिलाओं का उद्बोधन किया । मार्गदर्शन सुनने के उपरांत एक महिला ने बताया कि हम राष्ट्रप्रेम बढाने के विचार से छोटे बच्चों के हाथ में राष्ट्रध्वज देते थे; परंतु उसके कारण क्या अनुचित कृत्य हातेता है, यह आज हमारे ध्यान में आया । इसके आगे हम राष्ट्रध्वज का अनादर न हो; इसकी ओर ध्यान देंगे ।
सांगली: हिन्दू जनजागृति समिति के राष्ट्रध्वज का सम्मान करें अभियान के अंतर्गत सांगली जनपद में विविध प्रशासनिक कार्यालयों, पुलिस विभाग, साथ ही शिक्षा विभाग को ज्ञापन प्रस्तुत किए गए ।
१. जत के पुलिस थाने में पुलिस उपनिरीक्षक सुरेखा मिसाळ ने ज्ञापन का स्वीकार किया । उन्होंने समिति के ज्ञापन को सर्वत्र भेजने का आश्वासन दिया । उप-मंडल कार्यालय में प्रांताधिकारी प्रशांत आवटे को, उपतहसीलदार कार्यालय में उपतहसीलदार गुरुबसू लक्ष्मण शेट्टप्पागोळ एवं रामराव विद्यामंदिर के शिक्षक संभाजी सरक को ज्ञापन प्रस्तुत किए गए ।
इस अवसर पर शिक्षक संभाजी सरक ने कहा कि आप जो राष्ट्र एवं धर्म से संबंधित पोस्ट प्रसारित करते हैं, उन्हें मुझे भी भेजिए । इस अवसर पर सनातन संस्था के साधक श्री. गुरुबसव हत्ती, श्रीमती नीला हत्ती, श्रीमती अंबिका माळी एवं श्रीमती रुक्मिणी सपकाळ उपस्थित थीं ।
२. बत्तीसशिराळा में नायब तहसीलदार अरुणकुमार कोकाटे एवं पुलिस निरीक्षक सुरेश चिल्लावर को ज्ञापन प्रस्तुत किए गए । इस अवसर पर धर्मप्रेमी सर्वश्री राजेंद्र खुर्द, राजवर्धन देशमुख एवं अशोक मस्कर उपस्थित थे ।
मथुरा (उत्तर प्रदेश) के शहर दंडाधिकारी को ज्ञापन प्रस्तुति !
देश को स्वतंत्रता प्राप्त होने के ७४ वर्ष उपरांत भी सर्वदलीय सरकारें यदि राष्ट्रध्वज का अनादर नहीं रोक सकती हों, तो ऐसी सरकारें आतंकवाद, नक्सलवाद, घुसपैठ और विदेशी आक्रमणों से राष्ट्र की कैसे रक्षा कर पाएंगी ?, इसपर विचार कीजिए ! – संपादक
मथुरा (उत्तर प्रदेश) : १५ अगस्त के उपलक्ष्य में खरीदे गए प्लास्टिक के राष्ट्रध्वज कुछ समय उपरांत सडक की बाजू में, विद्यालयों में और कूढेदानों में गिरे हुए दिखाई देते हैं । उसके कारण राष्ट्रभक्त नागरिकों की भावनाएं आहत होती हैं । ऐसा न हो, इसलिए प्रशासन प्लास्टिक के राष्ट्रध्वजों की बिक्री करनेवालों के विरुद्ध उचित कार्यवाही करे; इसके लिए हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से यहां के शहर दंडाधिकारी को ज्ञापन प्रस्तुत किया गया । इस अवसर पर हिन्दू जनजागृति समिति के कार्यकर्ता सर्वश्री अरविंद गुप्ता, डॉ. भूपेश शर्मा, जीवन शर्मा, श्रीमती क्षमा शर्मा एवं श्रीमती क्षमा गुप्ता उपस्थित थीं ।