देहली : सनातन संस्था एवं हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से देहली में श्रावण सोमवार, कावड यात्रा एवं नागपंचमी त्योहारों के संदर्भ में हाल ही में ऑनलाइन प्रवचन लिया गया । इस अवसर पर संस्था की श्रीमती राजरानी साहू ने अत्यंत सरल भाषा में जिज्ञासुओं को श्रावण सोमवार, कांवड यात्रा, साथ ही श्रावण माह में भगवान शिवजी की पूजा क्यों की जाती है ?, इइके संदर्भ में जानकारी दी । श्रीमती संगीता गुप्ता ने नागपंचमी के दिन नाग का पूजन कैसे करना चाहिए और नागदेवता को कैसे प्रार्थना करनी चाहिए ?, इसकी जानकारी दी । श्रीमती गुप्ता ने नागपंचमी के संदर्भ में जिज्ञासुओं द्वारा पूछी गई शंकाओं का समाधान किया । सत्संग में बताई गई जानकारी सभी को अच्छी लगी । देहली एवं एन्.सी.आर्. के जिज्ञासुओं ने इस सत्संग का लाभ उठाया ।