फोंडा : पोदार इंटरनैशनल स्कूल, पुराना गोवा की ओर से १५ अगस्त को छात्रों के लिए मुखपट्टिका (मास्क) रंगाना, कविता लेखन, खाद्यपदार्थ बनाना और टी-शर्ट रंगाना जैसे उपक्रमों का आयोजित किया गया था । इसके अंतर्गत छात्रों को तिरंगा मास्क और तिरंगा खाद्यपदार्थ बनाने के लिए कहा गया था । इसका संज्ञान लेकर हिन्दू जनजागृति समिति के शिष्टमंडल ने ९ अगस्त के दिन विद्यालय की प्राचार्य स्वाती पटेल से भेंट कर तिरंगा मुखपट्टिका बनाना और तिरंगा खाद्यपदार्थ बनाना देशप्रेम का माध्यम नहीं है, इसके विपरीत ध्वजसंहिता के अनुसार ऐसा करने से राष्ट्रध्वज का अनादर होता है, यह बताकर ज्ञापन प्रस्तुत किया गया । इसका संज्ञान लेकर विद्यालय ने १० अगस्त को इस उपक्रम की सूचना में परिवर्तन लाकर छात्रों और अभिभावकों को मास्क पर तिरंगा राष्ट्रध्वज अंकित न करने की सूचना दी, साथ ही यह भी सूचित किया कि वे ध्वज के २ रंगों का उपयोग कर अन्य कुछ कर सकते हैं; परंतु राष्ट्रध्वज नहीं बनाना चाहिए; क्योंकि उससे हमारे राष्ट्रध्वज का अनादर होता है । पोदार स्कूल की ओर से समिति से संपर्क कर यह सूचित किया है कि, आपके द्वारा प्रस्तुत ज्ञापन का संज्ञान लेकर हमने यह उपक्रम रद्द किया है । आपने हमें जागृत किया, इसके लिए हम आपके आभारी हैं ।
हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से श्री. मनोहर नाईक, श्री. नारायण नाडकर्णी, श्री. जयेश थळी, श्री. प्रमोद तुयेकर एवं श्री. संजय नायक ने विद्यालय के प्राचार्य से भेंट की थी । पोदार इंटरनैशनल स्कूल की स्थापना वर्ष १९२७ में हुई है तथा आज इस संस्था की गुजरात, महाराष्ट्र एवं गोवा राज्यों में १३५ से भी अधिक शाखाएं कार्यरत हैं ।