Menu Close

मंगलम् कपूर के विज्ञापन में प्रभु श्रीराम का अनादर !

  • हिन्दुओं के देवताओं का अनादर करनेवाले उत्पादों का हिन्दू बहिष्कार करें !
  • क्या इस प्रकार से अन्य धर्मियों के आस्था के केंद्रों का उपयोग कर विज्ञापन बनाने का साहस मंगलम् कपूर बनानेवाला प्रतिष्ठान दिखा सकता था ? हिन्दुओं में धर्माभिमान न होने के कारण ही इस प्रकार से विविध माध्यमों से हिन्दुओं के देवताओं का अनादर किया जाता है !

मुंबई : मनोरंजन की वाहिनी ‘कलर्स’ पर मंगलम् कपूर का विज्ञापन प्रसारित हो रहा है । इस विज्ञापन में प्रभु श्रीराम का मानवीयकरण किए जाने से करोडों हिन्दुओं की धर्मभावनाएं आहत हुई हैं । इसलिए इस विज्ञापन को हटाकर हिन्दुओं से क्षमायाचना करने की मांग की जा रही है । रियान मेनडोन्का ने इस विज्ञापन को यू ट्यूब पर पोस्ट किया है । इस विज्ञापन में श्रीराम की वेशभूषा में स्थित युवक को उसके चलितभाष पर उसकी मां का छायाचित्र दिखाई देता है और तब उसे अकस्मात ही उसकी मां के द्वारा कपूर लाने के लिए कहे जाने का स्मरण होता है । उसके उपरांत वह श्रीराम की वेशभूषा में एक दुकान में जाता है और दुकानदार से कपूर मांगता है । तब दुकानदार पूजा कर रहा होता है । दुकानदार का नौकर उसे सामान्य कपूर लाकर देता है । तब दुकानदार का ध्यान उस युवक की ओर जाता है और वह ‘साक्षात् श्रीराम कपूर लेने आ ए हैं’, ऐसा लगकर दुकानदार नौकर द्वारा दिया हुआ कपूर फेंक देता है और अलमारी से मंगलम् कपूर की डब्बी निकालकर श्रीराम की वेशभूषा में आए उस युवक के हाथ में देकर उसे नमस्कार करता है ।

धर्मप्रेमी हिन्दू निम्न संपर्काें पर कर रहे हैं इस विज्ञापन का विरोध !

मंगलम् ऑर्गेनिक्स लिमिटेड, मुंबई – ४०००२१
दूरभाष : (०२२) ४९२०४०८९
ई मेल : [email protected], [email protected]
लिंक : https://www.youtube.com/watch?v=85wPbUU8Tm4

इस विज्ञापन का प्रसारण दूरचित्रवाहिनीयों पर किया जा रहा है ।

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *