137 स्थानों पर सरकार को ज्ञापन !
बांग्लादेशी हिंदुओं पर हो रहे जिहादी आक्रमण के विरोध में भारत और बांग्लादेश के विविध हिन्दुत्वनिष्ठ संगठनों ने आंदोलन किए इसमें जिहादी आक्रमणकारियों पर कठोर कार्यवाही की जाए तथा बांग्लादेश के अल्पसंख्यक हिन्दुओं की रक्षा की जाए, इस मांग के लिए बांग्लादेश तथा भारत स्थित नई देहली, महाराष्ट्र, कर्नाटक, गोवा, हरियाणा, राजस्थान, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, मेघालय, असम, त्रिपुरा, ओडिसा इन 15 राज्यों के हिंदुओं ने सहभाग लिया तथा इस आंदोलन के भाग स्वरूप 25 स्थानों पर प्रत्यक्ष तथा 112 स्थानों से ऑनलाइन पद्धति से भारत के प्रधानमंत्री मा. श्री. नरेंद्र मोदी और विदेश मंत्री श्री. जयशंकर को ज्ञापन भेजे गए । इसमें हिन्दू जनजागृति समिति सहित देशभर के 37 से अधिक हिन्दुत्वनिष्ठ संगठन और हिन्दू धर्माभिमानियों का इस आंदोलन में सहभाग था ।
ट्वीटर’ पर भी बांग्लादेशी हिंदुओं पर हो रहे आक्रमणों का तीव्र विरोध !
जिहादियों द्वारा बांग्लादेशी हिंदुओं पर हुए आक्रमण का ट्वीटर’ पर भी बडी मात्रा में विरोध होता दिखाई दिया है । इस समय भारत और बांग्लादेश के हिंदुओं ने स्वयंस्फूर्ति से सहभाग लिया । इस समय #SaveBangladeshiHindus इस हैशटैग द्वारा हजारों हिन्दुओं ने ट्वीट किया ।
बांग्लादेशी हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों के विरोध में जागतिक स्तर पर निरंतर आवाज उठाना आवश्यक ! – श्री. तथागत रॉय, भूतपूर्व राज्यपाल, त्रिपुरा एवं मेघालय
जो भूभाग अब बांग्लादेश के रूप में पहचाना जाता है, वहां हिंदुओं की जनसंख्या 1941 में 29 प्रतिशत से घटकर 1951 में 22 प्रतिशत हो गई ।1971 में बांग्लादेश बनने तक हिन्दुओं की जनसंख्या 18 प्रतिशत तक घट गई अब यहां केवल 8 प्रतिशत हिन्दू शेष रह गए हैं । शेष हिन्दू कहां चले गए ? 1971 के पश्चात बांग्लादेश बना तब हिंदुओं को लगा कि उन पर होनेवाले अत्याचार अब रुक जाएंगे; परंतु वैसा नहीं हुआ । वर्तमान में बांग्लादेश में नवरात्रि में हिन्दुओं पर आक्रमण हुए, यह कुछ नया नहीं हैं । कुछ भी कारण खोजकर यहां सदैव हिन्दुओं पर आक्रमण किए जाते हैं । बांग्लादेश के हिंदुओं की सुरक्षा के लिए हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचारों के विरोध में जागतिक स्तर पर निरंतर आवाज उठाना आवश्यक है । भारत सरकार को भी हिन्दुओं पर हो रहे आक्रमण रोकने के लिए बांग्लादेश पर दबाव बनाना चाहिए, ऐसा आवाहन त्रिपुरा और मेघालय के भूतपूर्व राज्यपाल श्री. तथागत रॉय ने किया है । हिन्दू जनजागृति समिति द्वारा ‘बांग्लादेशी हिंदुओं पर जिहादी आक्रमण !’ इस विषय पर आयोजित ऑनलाइन विशेष संवाद में वे बोल रहे थे ।
हिन्दू जनजागृति समिति के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री. रमेश शिंदे ने कहा कि, बांग्लादेश के हिंदुओं के वंशविच्छेद के विरोध में भारत में स्थित बांग्लादेश दूतावास में हिन्दुओं ने शिकायत करना, निषेध आंदोलन कर दबाव बनाना चाहिए । कश्मीर में मुसलमानों के लिए जानेवाले संयुक्त राष्ट्र’ के प्रतिनिधि बांग्लादेश के हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों की ओर नहीं देखते । । बांग्लादेश के हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों की निष्पक्ष जांच होने के लिए भारत सरकार को अपना प्रतिनिधि मंडल भेजकर उसका ब्यौरा सार्वजनिक करना चाहिए । आसाम की 6 हजार 652 वर्ग किमी भूभाग पर अवैध रूप से अतिक्रमण करनेवाले बांग्लादेशी मुसलमानों को बाहर भेजना चाहिए । बांग्लादेशी माइनॉरिटी वॉच’ के अधिवक्ता पू. रविंद्र घोष, इशित्व फाउंडेशन’ की संचालिका आरती अग्रवाल और अन्य मान्यवरों ने इस समय बांग्लादेश के हिंदुओं दुरावस्था कथन की ।
हिन्दू जनजागृति समिति द्वारा विविध स्थानोंपर आंदोलन
Protest by #Hindus to#savebangladeshihindus in different parts of India & #Bangladesh @Ramesh_hjs @HinduJagrutiOrg @sumanghosh9436 @BiswaJyotiNath8 pic.twitter.com/y0C0QZwvbJ
— ?Shambhu ?? © (@Shambhu_HJS) October 23, 2021
Hindu Janajagruti Samiti organized Protest in Bangalore to #SaveBangladeshiHindus
We demand @narendramodi @AmitShah Kindly #SaveBangladeshiHindus @Kaalateetham @DrSJaishankar @RituRathaur @MNageswarRaoIPS @KapilMishra_IND @KashmiriPandit7 @AdityaRajKaul @AskAnshul pic.twitter.com/YcscBuYVUo
— ?Mohan gowda?? (@Mohan_HJS) October 20, 2021
बांगलादेशातील हिंदुच्या झालेल्या हत्येंचा चौकशी व्हावी यासाठी भारत सरकारने याची दखल घ्यावी यासाठी हिंदुत्वनिष्ठांनी निवासी उपजिल्हाधिकारी यांना निवेदन दिले.@Ramesh_hjs @1chetanrajhans pic.twitter.com/rQY0AkbjqG
— Rameshwar Bhukan (@BhukanRameshwar) October 18, 2021
बांगलादेश देश में हिंदु पर जो अन्याय हो रहे उसे भारत सरकारने बांगलादेश सरकार को उन धर्मांधोपर कडी हे कडी सजा होनी चाहीए,इसके लिए नगर मे जिल्हाधिकारी को निवेदन दिया गया.@1chetanrajhans @Ramesh_hjs pic.twitter.com/eU06hUrNUD
— Rameshwar Bhukan (@BhukanRameshwar) October 18, 2021
बांग्लादेश के हिन्दुओं पर किए गए आक्रमणों के विषय में हिन्दुत्वनिष्ठों द्वारा नंदुरबार (महाराष्ट्र) के निवासी उपजिलाधिकारी को ज्ञापन प्रस्तुति !
कागल (जनपद कोल्हापुर) : नवरात्रि के समय में बांग्लादेश में सैकडों दुर्गापूजा मंडपों और इस्कॉन मंदिर पर किए गए आक्रमण करनेवाले, साथ ही हिन्दुओं पर सशस्त्र आक्रमण कर हत्याकांड करानेवाले धर्मांधों पर कठोर कार्यवाही की जाए, इस मांग को लेकर हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से कागल की तहसीलदार शिल्पा ठोकडे को २० अक्टूबर को ज्ञापन प्रस्तुत किया गया । इस अवसर पर श्री शिवप्रतिष्ठान हिन्दुस्थान के श्री. राजेंद्र भोजे एवं श्री. राजू मेटे, बजरंग दल के श्री. विनायक आवळे, हिन्दुत्वनिष्ठ श्री. किरण कुलकर्णी एवं हिन्दू जनजागृति समिति के श्री. बाबासाहेब भोपळे उपस्थित थे ।
कश्मीर में हो रही हिन्दुओं की हत्याएं और भारतीय सैनिकों के बलिदान की पृष्ठभूमि पर भारत-पाकिस्तान के मध्य टी-२० क्रिकेट विश्वकप का मैच रद्द किया जाए, इस मांग को लेकर भी ज्ञापन प्रस्तुत किया गया ।
बांगलादेश के हिन्दुओं पर आक्रमण करनेवाले धर्मांधों पर कठोर कार्यवाही कीजिए ! – यवतमाळ एवं कारंजा (वाशिम) में ज्ञापन के माध्यम से की गई मांग !
यवतमाळ : बांग्लादेश में सैकडों दुर्गापूजा मंडपों और इस्कॉन मंदिर पर आक्रमण करनेवाले, साथ ही हिन्दुओं पर सशस्त्र आक्रमण कर हत्याकांड करानेवाले धर्मांधों पर कठोर कार्यवाही की जाए, इस मांग को ालेकर यहां के उपजिलाधिकारी ललितकुमार वर्हाडे के माध्यम से प्रधानमंत्री एवं विदेशमंत्री को ज्ञापन भेजे गए । इस अवसर पर इस्कॉन के श्री. अभिरामजी दास, पुजारी श्री. ब्रजेंद्र नंदनदास, श्री रामनवमी उत्सव समिति के सदस्य श्री. मनोज औदार्य, युवासेवा संघ के श्री. गणेश साठे, हिन्दुत्वनिष्ठ मंगेश साखरकर, सनातन संस्था के श्री. पांडुरंग पिल्लेवार और हिन्दू जनजागृति समिति के श्री. दत्तात्रय फोकमारे उपस्थित थे । कारंजा (वाशिम) के उपमंडल अधिकारी कार्यालय में भी ज्ञापन प्रस्तुत किया गया । इस अवसर पर रा.स्व. संघ, विश्व हिन्दू परिषद, बजरंग दल और हिन्दू जनजागृति समिति के कार्यकर्ता उपस्थित थे ।
हिन्दुओं के मंदिरों और हिन्दुओं पर आक्रमण करनेवाले धर्मांधों पर कठोर कार्यवाही कीजिए ! – नागेंद्रसाद प्रभु, इस्कॉन
बांग्लादेश में नवरात्रि के समय में हिन्दुओं और इस्कॉन मंदिर पर किए गए आक्रमण के विरेध में हिन्दू जनजागृति समिति का आंदोलन ऐसी मांग करनी ही क्यों पडती है ? शासनकर्ता स्वयं ही कार्यवाही क्यों नहीं करते ?
बेळगांव (कर्नाटक) : बांग्ला देश में हुई घटना का भारत सरकार और भारत के हिन्दू तीव्र विरोध करें और इसके विरुद्ध किए जा रहे आंदोलनों में सम्मिलित हों । इस प्रकरण में हिन्दुओं के मंदिरों और हिन्दुओं पर आक्रमण करनेवाले धर्मांधों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाए, यह मांग हम भारत सरकार से करते हैं । इस्कॉन के श्री. नागेंद्रदास प्रभु ने यह आवाहन किया । नवरात्रि के काल में बांग्लादेश में हिन्दुओं और इस्कॉन मंदिर पर किए गए आक्रमण के प्रकरण में धर्मांधों पर कठोर कार्यवाही की जाए, इस मांग को लेकर २२ अक्टूबर को छत्रपति श्री संभाजी महाराज चौक पर आंदोलन किया गया । उसमें वे ऐसा बोल रहे थे । इस अवसर पर हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से श्री. हृषिकेश गुर्जर ने मनोगत व्यक्त किया । आंदोलन के उपरांत जिलाधिकारी कार्यालय में ज्ञापन प्रस्तुत किया गया । इस अवसर पर इस्कॉन के श्री. अमित नाईक, श्री. राजनारायण प्रभु, श्री. मदन देशपांडे, श्री. संजीव रेणके, श्री. मंजुनाथ रेणके, श्री. प्रशांत रेणके, ‘हमारा देश’ संगठन के श्री. व्यंकटेश शिंदे, श्री. संदीप भिडे, श्री. सचिन इनामदार, श्री. उमेश नायक, श्री. एम्.बी. कोंकणी, भाजपा के श्री. मारुति सुतार, हिन्दुत्वनिष्ठ श्री. अनिल कुरांकर, धर्मप्रेमी श्री. सदानंद मासेकर, क्रांति महिलाल मंडल की श्रीमती अक्काताई सुतार एवं श्रीमती मीलन पवार, ‘युवा ब्रिगेड’ के श्री. राहुल वाघमारे, हिन्दू जनजागृति समिति के श्री. गजानन कारेकर, कु. सरिता मुगळीसहित ३० से भी अधिक धर्मप्रेमी, हिन्दुत्वनिष्ठ और श्रद्धालु उपस्थित थे ।
हिन्दुत्वनिष्ठों द्वारा नंदुरबार (महाराष्ट्र) के निवासी उपजिलाधिकारी को ज्ञापन प्रस्तुति !
नंदुरबार : नवरात्रि के समय में बांग्लादेश में सैकडों दुर्गापूजा मंडपों और इस्कॉन मंदिर पर आक्रमण करनेवाले, साथ ही हिन्दुओं पर सशस्त्र आक्रमण कर हत्याकांड करानेवाले धर्मांधों पर कठोर कार्यवाही की जाए, इस मांग को लेकर हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से प्रशासन के माध्यम से प्रधानमंत्रक्ष को ज्ञापन प्रस्तुत किया गया । नंदुरबार के निवासी उपजिलाधिकारी सुधीर खांदे को २० अक्टूबर को ज्ञापन प्रस्तुत किया गया । इस अवसर पर इस्कॉन के नंदुरबार जिले के प्रमुख श्रीमान माधवशाम सुंदर दास, श्रीमान भद्रसेन दास, निखिल खलाने, धर्मप्रेमी धीरज चौधरी, जितेंद्र मराठे और हिन्दू जनजागृति समिति के प्रा. डॉ. सतीश बागुल एवं राहुल मराठे उपस्थित थे ।