Menu Close

हिन्दुओं के विरोध के बाद सब्यासाची ने ‘मंगलसूत्र एड कैंपेन’ हटाया

मध्य प्रदेश के गृहमंत्री ने दिया था 24 घंटे का अल्टीमेटम

केवल एड वापस लेना नहीं, तो ‘सब्यासाची’ का सभीं हिन्दुओं ने जाहीर क्षमा मांगने तक विरोध करें !

फैशन एवं आभूषण डिजाइनर सब्यसाची मुखर्जी के मंगलसूत्र के विज्ञापन की पूरे देश में  आलोचना हुई थी । इसके बाद रविवार को सब्यसाची ने अपना विज्ञापन वापस लेते हुए कहा है कि, ‘धरोहर और संस्कृति पर सतत चर्चा की पृष्ठभूमि में मंगलसूत्र विज्ञापन का मकसद समावेशिता और सशक्तीकरण पर बातचीत करना था। इस अभियान का मकसद उत्सव मनाना था और हमें इस बात का गहरा दुख है कि, इससे हमारे समाज के एक वर्ग को कष्ट पहुंचा है। इसलिए हमने इस विज्ञापन अभियान को वापस लेने का निर्णय लिया हैं।’

विज्ञापन की पोस्ट्स इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए जाने के बाद, सोशल मीडिया यूजर्स ने उन्हें हिंदू संस्कृति को अश्लील करार देने के साथ हिन्दू संस्कृति का अपमान बताते हुए विरोध किया था। ट्विटर पर #Sabyasachi_Insults_HinduCulture और #BoycottSabyasachi जैसे हैशटैग भी ट्रेंड हुए थे।

हिन्दू जनजागृति समिति ने इस विषय में जागृति कर लोगों को वैध रूप से विरोध करने का आवाहन किया था । साथ ही मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने सब्यसाची को मंगलसूत्र के ‘आपत्तिजनक एवं अश्लील’ विज्ञापन को हटाने के लिए रविवार को 24 घंटे का समय देते हुए चेतावनी दी कि, यदि वह इसे 24 घंटे में नहीं हटाएंगे तो उनके खिलाफ केस दर्ज करके कानूनी कार्रवाई की जाएगी ।

बता दें कि, सब्यासाची ने अपने इंस्टाग्राम पर मंगलसूत्रों के कुछ पोस्ट्स किए थे, जिसमें मंगलसूत्र पहने मॉडेल्स को अंतर्वस्त्रों जैसे कम कपडों में में दिखाया गया था । साथ ही कुछ विज्ञापन के पोस्ट में दिखाए गए व्यक्ति समलिंगी (गे) जोडे थे, जो मंगलसूत्र पहने हुए थे ।

धर्मप्रेमी हिन्दू इसका वैध मार्ग से विरोध कर रहे है…

Email : [email protected]

Kolkata Office : [email protected]

Facebook : https://www.facebook.com/sabyaofficial/

Phone : 9830005953 / 9874981278

यूजर्स के कुछ ट्विट्स…

Related News