Menu Close

वसुबारस के उपलक्ष्य में महाराष्ट्र के विविध स्थानों पर संपन्न गोपूजन के कार्यक्रमों में सनातन संस्था एवं हिन्दू जनजागृति समिति का सहभाग !

दीपावली के समय में आनेवाले ‘वसुबारस’ त्योहार के उपलक्ष्य में महाराष्ट्र के विविध स्थानों पर गोवत्सपूजन किया गया । वसुबारस गोमाता के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने का दिन ! सत्त्वगुणी, अपने सान्निध्य में सभी को पावन बनानेवाली, अपने दूध से समाज को पुष्ट बनानेवाली, अपना प्रत्येक अंग-प्रत्यंग समाज को अर्पण करनेवाली और अपने मल-मूत्र से कृषि की ऊर्जाशक्ति बढानेवाली यह गोमाता सर्वत्र पूजनीय है । ऐसी इस गोमाता की रक्षा करना समय की मांग है । विविध हिन्दुत्वनिष्ठ संगठन भी उसके लिए प्रयासरत रहते हैं । वसुबारस के उपलक्ष्य में संपन्न गोपूजन का वृत्तांत यहां दे रहे हैं –

सोलापुर में सद्गुरु (कु.) स्वाती खाडयेजी के करकमलों से गोपूजन !

गोमाता का भावपूर्ण पूजन करती हुईं सद्गुरु (कु.) स्वाती खाडयेजी

सोलापुर : यहां के श्री द्वारकाधीश मंदिर में सनातन संस्था की सद्गुरु (कु.) स्वाती खाडयेजी एवं (पू.) दीपाली मतकरजीसहित श्रीमती पारुल (भाभी) पटेल, श्रीमती लता पाठक एवं श्रीमती वैशाली वळसणकर के करकमलों से गोपूजन किया गया । इस अवसर पर हिन्दू जनजागृति समिति के श्री. विनोद रसाळ, श्री. बालराज दोंतुलसहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे ।

द्वारकाधीश मंदिर के व्यवस्थापक श्री. दत्तात्रय पाठक के अनुरोध पर सद्गुरु (कु.) स्वाती खाडयेजी ने गोपूजन किया । इस अवसर पर मंदिर के न्यासी विपिनभाई पटेल, जयेशभाई पटेल एवं श्री. विजयभाई पटेल के सभी परिवारजन इस कार्यक्रम में सहभागी थे । इस समय मंदिर में द्वारका की दीपावली का प्रतिरूप तैयार किया गया था । गोपूजन के उपरांत सद्गुरु (कु.) स्वाती खाडयेजी एवं पू. (कु.) दीपाली मतकरजीसहित सनातन के साधकों ने श्रीकृष्ण मंदिर में श्रीकृष्ण का और द्वार का के प्रतिरूप के भावपूर्ण दर्शन कर श्रीकृष्ण की आरती गाई ।

वलसाड (उमरगांव) में गोपूजन !

कार्यक्रम में उपस्थित धर्मप्रेमी

वलसाड (उमरगांव) के भाजपा के महामंत्री श्री. मनोज झा के घर गोपूजन किया गया । उनके पिता श्री. मणिकांत झा ने गोमाता एवं बछडे का पूजन कर उन्हें प्रसाद खिलाया । उसके उपरांत उपस्थित सभी ने गोमाता के दर्शन किए ।

इस अवसर पर हिन्दू युवा मंच के अध्यक्ष श्री. लक्ष्मण गोमतीवाल, साथ ही कार्यकर्ता भूपेश भानूशाली, संजय महाजन, राजेंद्र झोपे, नितीन चौधरी, उमंग दर्जी और हिन्दू जनजागृति समिति के श्री. निखिल दर्जी ने प्रार्थना कर कार्यक्रम का समापन किया ।

नागपुर में हिन्दुत्वनिष्ठों का एकत्रितरूप से गोवत्सपूजन !

सनातन संस्था के ‘धर्मशिक्षा’ वीडियो के कारण गोवत्सपूजन करने की प्रेरणा मिलने का प्रतिपादन !

गोपूजन करते हुए श्री. प्रदीप कश्यप एवं अन्य हिन्दुत्वनिष्ठ

नागपुर : यहां गोधाम मस्कासाथ एवं गोरक्षण सभा, वर्धा मार्ग पर गोवत्सपूजन का कार्यक्रम आयोजित किया गया । उसमें सामूहित गोवत्सपूजन कर आरती उतारी गई । इस अवसर पर पू. आसारामबापू संप्रदाय, योग वेदांत सेवा समिति, रा.स्व. संघ, बजरंग दल, सनातन संस्था एवं हिन्दू जनजागृति समिति के कार्यकर्ता, पदाधिकारी और अनेक हिन्दुत्वनिष्ठ नागरिक उपस्थित थे ।

नागपुर के हिन्दुत्वनिष्ठ तथा गोरक्षक सभा निर्देशक श्री. प्रदीप कश्यप ने अपने घर पर गोवत्सपूजन किया । सनातन संस्था द्वारा बताए अनुसार उन्होंने सभी धार्मिक कृत्य किए । उसके लिए उन्होंने परिसर के अन्य हिन्दुत्वनिष्ठों को भी इस उपक्रम में सम्मिलित करवा लिया । हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से श्री. अतुल अर्वेन्ला और श्री. स्वप्नील निमजे उपस्थित थे । इस समय श्री. कश्यप ने बताया कि सनातन संस्था द्वारा प्रसारित ‘धर्मशिक्षा’ वीडियो देखकर शास्त्र के अनुसार गोवत्सपूजन करने की प्रेरणा मिली और यह सब करते समय मुझे बहतु आनंद मिला ।

वसुबारस के उपलक्ष्य में पेण एवं तळोजा में हिन्दुओं द्वारा गोपूजन

गोपूजन करते समय गोशाला के श्री. मंगल पाटिल एवं समिति के श्री. दिलदास म्हात्रे

पेण (रायगढ) : यहां के गोरक्षक मंगल पाटिल एवं सामाजिक गोपालन संस्था की ओर से वसुबारस के उपलक्ष्य में १ नवंबर को गोपूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया । सवेरे मशाल फेरी निकाली गई, जिसका समापन गोशाला में हुआ । उसके उपरांत गोशाला में स्थित गायों-बछडों का पूजन किया गया । इस अवसर पर स्थानीय लोगों के साथ गोशाला के प्रमुख श्री. मंगल पाटिल और हिन्दू जनजागृति समिति के श्री. दिलदास म्हात्रे उपस्थित थे ।

तळोजा के स्वराज्य मावळा प्रतिष्ठान के अध्यक्ष श्री. गुरुनाथ मुंबईकर ने भी गोपूजन किया ।

नागेवाडी (सातारा) के श्री. वीर गणेशोत्सव मंडल की श्री वीर गोशाला का उद्घाटन !

गोसंवर्धन हिन्दू राष्ट्र की दिशा में बढाया गया कदम होने का प्रतिपादन !

‘श्री गिरिधर गोशाला, बावडा’ (तहसील खंडाला) की व्यवस्थापक कु. पूनम राऊत के हस्तों श्री वीर गणेशोत्सव मंडल की श्री वीर गोशाला का उद्घाटक किया गया । इस अवसर पर कु. पूनम राऊत ने ‘गोसंवर्धन एवं मनुष्य जीवन में गाय का महत्त्व’ विषय पर व्याख्यान किया । इस समय समिति की ओर से गोपूजन किया गया । इस अवसर पर हिन्दू जनजागृति समिति के श्री. हेमंत सोनवणे ने कहा, ‘‘वर्ष २०२३ के गुडी पडवे को हिन्दू राष्ट्र की स्थापना होने ही वाली है; इसलिए यह गोसंवर्धन तो हिन्दू राष्ट्र की दिशा में बढाया हुआ कदम है । कु. पूनम राऊत द्वारा किए गए मार्गदर्शन के अनुसार अब सभी लोग सेंद्रिय कृषि की ओर बढें ।’’

Related News