Menu Close

देवताओं का अनादर करनेवाले प्रदूषणकारी पटाखों पर प्रतिबंध लगाने की मांग को लेकर हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से विविध स्थानों पर ज्ञापन प्रस्तुति !

प्रदूषण करनेवाले पटाखों पर प्रतिबंध लगाना ही वास्तविक राष्ट्ररक्षा होगी, यह सभी को ध्यान में लेना चाहिए !

मुलुंड के तहसीलदार संदीप थोरात (मध्य में) को ज्ञापन प्रस्तुत करते हुए हिन्दुत्वनिष्ठ

मुंबई : हिन्दू जनजागृति समिति, समान विचारधारावाले संगठनों और हिन्दुत्वनिष्ठों की ओर से मुलुंड के तहसीलदार संदीप थोरात को ज्ञापन प्रस्तुत कर देवताओं और राष्ट्रपुरुषों के चित्र अंकित पटाखें जलाने से उनका अनादर होता है । पटाखों के कारण प्रदूषण होकर सभी को उससे कष्ट पहुंचता है; इसलिए पटाखों पर प्रतिबंध लगाने की मांग की । इस अवसर पर समानांतर इस्लामिक अर्थव्यवस्था खडी करने के प्रयास के अंतर्गत चलाए जा रहे हलाल प्रमाणपत्र के विरोध में भी ज्ञापन प्रस्तुत किया गया । तहसीलदार थोरात ने ‘इस संदर्भ में हम उचित आदेश देंगे’, यह आश्वासन दिया ।

पार्कसाइट पुलिस थाना (पश्चिम) के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक दिवाकर शेळके को ज्ञापन प्रस्तुत करते हुए हिन्दुत्वनिष्ठ

इसके साथ ही विक्रोळी पुलिस थाना (पूर्व एवं पश्चिम), मुलुंड पुलिस थाना, बोईसर एम्.आई.डी.सी. पुलिस थाने में भी ज्ञापन प्रस्तुत किए गए हैं । मुलुंड पुलिस थाने के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक विनोद भिसे ने बताया कि पटाखों के संदर्भ में हम बहुत शीघ्र परिपत्र निकालेंगे । आपका कार्य बहुत अच्छा है । मैने दैनिक ‘सनातन प्रभात’ पढा है और त्योहारों-उत्सवों को मनाने के संदर्भ में जानकारी देनेवाला ग्रंथ भी मैने पढा है । इस वर्ष गणेशोत्सव के समय में हमारे घर पुरोहित नहीं आ सके; इसलिए हम ने आपके ग्रंथ में बताए अनुसार पूजा की ।

बोईसर में पटाखें बिक्रेताओं का उद्बोधन !

पालघर : यहां के परिसर के पटाखें बिक्रेताओं को ज्ञापन प्रस्तुत कर उनका उद्बोधन किया गया । तब पटाखों बिक्रेताओं ने भी इस विषय में सकारात्मक प्रत्युत्तर किया । कुछ पटाखें ब्रिकेताओं ने बताया कि हम देवताओं और राष्ट्रपुरुषों का अनादर करनेवाले पटाखों की बिक्री ही नहीं करते । यहां के थोक बिक्रेता श्री. भूपेश घरत ने कहा कि वर्ष २०१७ में हमने देवताओं और राष्ट्रपुरुषों के चित्र अंकित ढाई लाख रुपए के पटाखों की बिक्री न कर हमने उन्हें संबंधित प्रतिष्ठानों को वापस भेजे थे ।

गुजरात में प्रशासनिक अधिकारियों को ज्ञापन !

ज्ञापन का स्वीकार करते हुए सूरत के अतिरिक्त जिलाधिकारी योगराज सिंह जाला

सूरत के अतिरिक्त जिलाधिकारी योगराज सिंह जाला, उमरगांव (वलसाड) के नायब तहसीलदार दीपसिंह सोलंकी, साथ ही उमरगांव पुलिस थाने के जे.एन्. सोलंकी को ज्ञापन प्रस्तुत किए गए । इस अवसर पर उमरगांव भाजपा के महामंत्री श्री. मनोज झा, हिन्दू युवा मंच के अध्यक्ष श्री. लक्ष्मण गोमतीवाल, श्री. चंदूभाई शुक्त, साथ ही हिन्दू जनजागृति समिति के श्री. निखिल दरजी, श्री. भूपेश भानूशाली और श्री. उमंग दरजी उपस्थित थे ।

Related News