Menu Close

#BCCI_Promotes_Halal : BCCI का हलाल को बढावा देनेवाला अनुचित निर्णय वापस लेने की ट्विटर पर मांग

#BCCI_Promotes_Halal हॅशटॅग द्वितीय स्थान पर

विविध न्यूज रिपोर्ट्स के अनुसार भारतीय क्रिकेट टीम के नए डायटरी प्लान के मुताबिक, उन्हें किसी भी रूप में पोर्क या बीफ खाने में नहीं दिया जाएगा। साथ ही जो भी मांस दिए जाएंगे, वो ‘हलाल’ होंगे । यहां पर ये प्रश्न उठता है कि स्वयं को ‘सेक्युलर’ कहनेवाले भारत के क्रिकेट टीम के अधिकतर सदस्य मुस्लिम नहीं है, तो उन सभी पर हलाल क्यों थोपा जा रहा है ? इस घटना से यह भी ध्यान में आता है भारतीय क्रिकेट नियामक बोर्ड (BCCI) हलाल को बढावा दे रहा है ।

इसी विषय को लेकर ट्विटर पर23 नवंबर को #BCCI_Promotes_Halal यह हॅशटॅग ट्रेंड हुआ । यह हॅशटॅग द्वितीय स्थान पर था । इसमें ३४ हजार से अधिक ट्विट्स हुए ।

इस ट्रेंड में राष्ट्रप्रेमियों ने BCCI को अपना यह अनुचित निर्णय वापस लेने की मांग की ।

Related News