Menu Close

सिंधुदुर्ग : राष्ट्रप्रेमियों और धर्मप्रेमियों का हलाल प्रमाणपत्र व्यवस्था के विरोध की लडाई में क्रियाशील सहभाग !

सिंधुदुर्ग : व्यापार एवं भारतीय अर्थव्यवस्था में हस्तक्षेप कर देश में समानांतर अर्थव्यवस्था खडी करने का हलाल प्रमाणपत्र एक वैश्‍विक षड्यंत्र है । हिन्दू जनजागृति समिति के संपर्क अभियान के अंतर्गत समिति के गुजरात राज्य, पश्‍चिम महाराष्ट्र एवं कोंकण विभाग समन्वयक श्री. मनोज खाडये ने हलाल प्रमाणपत्र व्यवस्था के कारण भारतीय अर्थव्यवस्था के सामने उत्पन्न संकट और हिन्दुओं की भूमिका के विषय पर सिंधुदुर्ग जनपद में विविध स्तरों पर उद्बोधन कर रहे हैं । इस संकट के विषय में जानकारी मिलने के कारण जनपद के व्यापारी, उद्यमी, राजनीतिक दलों के पदाधिकारी, हिन्दुत्वनिष्ठ आदि विविध स्तरों पर कार्य करनेवाले हिन्दू सतर्क हो रहे हैं और वे यह हलाल प्रमाणपत्र व्यवस्था बंद हो; इसके लिए क्रियाशील हो रहा है, ऐसा चित्र दिखाई दे रहा है । इसका अर्थ यह है कि हिन्दुओं को उन पर मंडरा रहे संकट के प्रति उन्हें उचित भान कराया गया, तो वे पद, दल, संगठन आदि बातों को बाजु में रखकर हिन्दू धर्म और राष्ट्ररक्षा के कार्य के लिए उत्स्फूर्तता से आगे आते हैं, यह पुनः एक बार रेखांकित हुआ है ।

इस विषय में वेंगुर्ला, मालवण एवं कुडाळ में उद्यमियों के लिए परिचर्चा संपन्न हुई । मालवण, देवगढ, कुडाळ आदि स्थानों पर व्यापारियों, उद्यमियों और विविध संगठनों ने हलाल प्रमाणपत्र के विरोध में शासन को ज्ञापन प्रस्तुत किए । कणकवली में पत्रकारों से संवाद किया गया । इस अवसर पर श्री. मनोज खाडये ने हलाल क्या है ?, हलाल प्रमाणपत्र व्यवस्था क्या है ?, उसका भारतीय अर्थव्यवस्था पर क्या परिणाम होनेवाला है ? और शाकाहारी खाद्यपदार्थोंसहित सौंदर्य प्रसाधनों, औषधियों, चिकित्सालयों, गृहनिर्माण संस्थाओं जैसे कौनक-कौनसे स्तरों पर यह व्यवस्था कार्यरत है ? आदि सूत्रों के विषय में विस्तार से मार्गदर्शन किया ।

मालवण में धर्मप्रेमियों और उद्यमियों के लिए चर्चासत्र

मालवण : यहां के उद्यमियों के लिए २ दिसंबर को यहां के कन्यामहाविद्यालय के स्व. गंगूबाई कृष्णराव देसाई सभागार में परिचर्चा का आयोजन किया गया । इसमें कुल २६ धर्मप्रेमी और उद्यमी उपस्थित थे ।

उपस्थित धर्मप्रेमी और उद्यमी

उपस्थितों द्वारा व्यक्त की गई प्रतिक्रियाएं

१. श्री. दशरथ कवटकर, मालिक कवटकर ट्रेडर्स : मैं अभी से ही किसी भी दुकान पर कुछ खरीदने जाऊंगा, तब मैं हलाल की मुद्रावाला उत्पादन नहीं खरीदूंगा और अज्ञानवश उसे खरीदा, तब भी मैं उसे वापास करूंगा ।

२. श्री. रवींद्र जोशी, विस्तारक, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, मालवण : कार्यक्रम बहुत ही उद्बोधक, जागृति लानेवाला और अच्छा था । हम इसकी समीक्षा भी करते रहेहगे । हिमालय नाम का प्रतिष्ठान धर्मांध व्यक्ति का है और उनके उत्पाद भी हलाल सर्टिफाइड हैं । हम उनका भी बहिष्कार करेंगे । सभी को यह करना आवश्यक है ।

३. अधिवक्ता सुदर्शन गिरसागर, मालवण : हलाल प्रमाणपत्र व्यवस्था के विरोध में हिन्दुआ को आक्रामक नीति अपनानी चाहिए ।

४. श्री. रत्नाकर कोळंबकर, मालवण : हम इस विषय को सभी हिन्दुआतक पहुंचाने का प्रयास करेंगे । हम पुनः एक बार मालवण में लोगों को एकत्रित कर इस विषय में जनजागरण करेंगे ।

कणकवली में पत्रकारों से संवाद

कणकवली में २ दिसंबर को मातोश्री मंगल कार्यालय में पत्रकारों से संवाद का कार्यक्रम आयोजित कया गया था । उसमें दैनिक पुढारी के प्रतिनिधि श्री. अजित सावंत, तरुण भारत के श्री. तुषार हजारे, रत्नागिरी टाइम्स के श्री. लक्ष्मीकांत भावे, कोकण नाऊ के श्री. दिगंबर वालावलकर और आपली सिंधुदुर्गनगरी के श्री. उमेश परब उपस्थित थे । हिन्दू जनजागृति समिति के श्री. मनोज खाडये ने उन्हें हलाल प्रमाणपत्र की समानांतर अर्थव्यवस्था के कारण देश की अर्थव्यवस्था के लिए किस प्रकार संकट उत्पन्न हुआ है, इस विषय में बताय । इस समय हिन्दू जनजागृति समिति के जिला समन्वयक श्री. संदेश गावडे उपस्थित थे ।

अभिप्राय : इस समय दैनिक पुढारी के श्री. अजित सावंत ने कहा, मैं मेरे संपर्कवाले व्यक्तियों का हलाल प्रमाणपत्र व्यवस्था के विषय में उद्बोधन करूंगा । हम एकजूट होकर विरोध कर इस संकट को दूर कर सकते हैं ।

वेंगुर्ला में व्यापारियों, धर्मप्रेमियों और हिन्दुत्वनिष्ठों के लिए परिचर्चा संपन्न !

वेंगुर्ला : यहां के उद्यमी श्री. कुणाल वरसकर और उनके सहयोगियों ने साई दरबार हॉल में श्री. मनोज खाडये के नेतृत्व में हलाल प्रमाणपत्र के विषय में परिचर्चा का आयोजन किया । इस परिचर्चा में व्यापारी, उद्यमी, विविध राजनीतिक दलों के पदाधिकारी, राष्ट्रप्रेमी एवं धर्मप्रेमी नागरिक उपस्थित थे । बैठके आरंभ में यहां के नगराध्यक्ष दिलीप गिरप के हस्तों श्री. खाडये का स्वागत किया गया । इस अवसर पर विश्‍व हिन्दू परिषद के श्री. गिरीष पाठक एवं श्री. आशिष पाडगांवकर, भाजपा महिला प्रकोष्ठ की जिला उपाध्यक्ष अधिवक्ता सुषमा खानोलकर, भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य प्रसन्ना उपाख्य बाळू देसाई, भाजपा के तहसील अध्यक्ष सुहास गवंडळकर, व्यापारी बाळा शिरसाट, मिलिंद शिवलकर, उद्यमी बिपीन वरसकर, शिवदत्त सांवत, कुणाल वरसकर, अप्पा धोंड, देवेंद्र प्रजापति, संजय पुनाळेकर, रवी शिरसाट, विकी आजगांवकर, पी.के. कुबल, सनातन संस्था के सर्वश्री प्रवीण कांदळकर, महेश जुवेलकर; हिन्दू जनजागृति समिति के सर्वश्री संदेश गावडे, गोपाळ जुवलेकर आदि बडी संख्या में हिन्दू उपस्थित थे । इन सभी ने इस परिचर्चा में उत्स्फूर्तता से भाग लिया । विषय सुनने के उपरांत सभी ने इस विषय को गंभीरता से लेकर अपने-अपने स्तर पर समाज में जागृति लाने का प्रयास करने की बात कही ।

नगराध्यक्ष दिलीप गिरप ने सनातन पंचांग २०२२ भेंट करते हुए श्री. मनोज खाडये

इस परिचर्चा से पूर्व श्री. मनोज खाडये ने वेंगुर्ला के नगराध्यक्ष दिलीप गिरप, भाजपा के जिला महासचिव बाळू देसाई एवं व्यापारी आशिष पाडगांवकर से भेंट कर उनके साथ चर्चा की । श्री. मनोज खाडये ने नगराध्यक्ष गिरप को सनातन पंचांग २०२२ भेंट किया ।

उपस्थित व्यापारी, धर्मप्रेमी और हिन्दुत्वनिष्ठ

उपस्थित मान्यवरों के अभिप्राय

१. श्री. प्रसन्ना उपाख्य बाळू देसाई, जिला महासचिव, भाजपा : एक हिन्दू के रूप में ऐसे अभियानों में हम सदैव आगे रहेंगे । ऐसे समय में हम पद, हमारा राजनीतिक दल और कौन क्या कहेगा ?, इस पर विचार नहीं करते और करेंगे भी नहीं । हम हलाल प्रमाणपत्र व्यवस्था के विरोध में तहसीलदार को ज्ञापन प्रस्तुत करनेवाले हैं ।

२. श्री. दिलीप गिरप, नगराध्यक्ष, वेंगुर्ला : हिन्दू जनजागृति समिति के कारण हलाल अर्थव्यवस्था क्या है, यह ज्ञात हुआ । हमने एक हिन्दू के रूप में हिन्दूविरोधी गतिविधियों का सदैव ही विरोध किया है और इसके आगे भी करते रहेंगे । अच्छे कार्य में हम आपसे सदैव सहयोग करेंगे ।

३. श्री. आशीष पाडगांवकर, व्यापारी : आज अलग-अलग वाहिनियों पर हिन्दुओं के विरोध में कार्यक्रम दिखाए जा रहे हैं । उन्हें देखने की अपेक्षा सुदर्शन वाहिनी पर चल रहा बिंदास बोल कार्यक्रम देखना चाहिए ।

वेंगुर्ला के उद्यमी श्री. कुणाल वरसकर ने कुडाळ में श्री. मनोज खाडये का हलाल प्रमाणपत्र पर आधारित व्याख्यान सुना था । उस समय वेंगुर्ला तहसील में भी इस विषय में उद्बोधन होना चाहिए, ऐसा लगा । उसके अनुसार उन्होंने एक पोस्ट बनाकर उसे वॉट्स अप पर प्रसारित की, साथ ही उन्होंने उनके कुछ सहयोगियों से संपर्क कर यह विषय बताया । उसके उपरांत सभी की प्रधानता से वेंगुर्ला में इस परिचर्चा का आयोजन किया गया ।

पावशी (कुडाळ) में धर्मप्रेमियों के लिए परिचर्चा का आयोजन

कुडाळ : कुडाळ तहसील के पावशी के श्री सातेरीदेवी मंदिर में हलाल प्रमाणपत्र के विषय पर परिचर्चा का आयोजन किया गया । इस परिचर्चा में गांव के सरपंच श्री. भिकाजी उपाक्ष्य बाळा कोरगांवकरसहित कुल २२ धर्मप्रेमी उपस्थित थे ।

बैठक में उपस्थित मान्यवरों में से कुछ लोगों द्वारा व्यक्त अभिप्राय

१. श्री. पुंडलिक उपाख्य दादा वासुदेव तवटे, मंदिर व्यवस्थापक : धर्मांधों द्वारा छेडा गया यह छद्म आर्थिक युद्ध हिन्दू जनजागृति समिति के कारण हमें ज्ञात हुआ । हम भी समाज में जागृति लाने का प्रयास करेंगे । गांव-गांव ऐसी बैठकें होनी चाहिएं ।

२. श्री. विद्याधर वाळके, सेवानिवृत्त शिक्षक (केंद्रप्रमुख) : इतना भीषण षड्यंत्र हमें ज्ञात नहीं था । हिन्दू जनजागृति समिति के कारण यह विषय हमें ज्ञात हुआ । यह विषय प्रत्येक व्यावसायी और व्यापारीतक पहुंचना चाहिए ।

३. श्री. प्रकाश वाळके, पदाधिकारी, सिंधुदुर्ग जिला व्यापारी महासंघ : मैं इस विषय को अधिकाधिक लोगोंतक और व्यापारी महासंघ के पदाधिकारियोंतक पहुंचाने का प्रयास करूंगा । हिन्दू जनजागृति समिति के कार्य के लिए मैं सर्वोपरि सहायता करूंगा ।

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *