Menu Close

पुणे के संपर्क अभियान में राष्ट्र एवं धर्मप्रेमियों द्वारा उत्स्फूर्त सहभाग !

‘ज्ञानशक्ति प्रसार अभियान’ एवं हलाल अर्थव्यवस्था के विरोध में संतों, जनप्रतिनिधियों, व्यापारियों और हिन्दुत्वनिष्ठों से संपर्क !

पुणे : धर्म, अध्यात्म, साथ ही साधना में रुची उत्पन्न हो, बच्चों को अच्छे संस्कार मिलें और समाज धर्माचरणी बने; इन उद्देश्यों से ‘ज्ञानशक्ति प्रसार अभियान’ चलाया जा रहा है । इसके अंतर्गत हिन्दू जनजागृति समिति के महाराष्ट्र एवं छत्तीसगढ राज्यों के संगठक श्री. सुनील घनवट ने अपने संपर्क अभियान में जनप्रतिनिधियों, उद्यमियों, साथ ही धर्म एवं अध्यात्म के प्रति आस्था रखनेवाले हिन्दुत्वनिष्ठों से भेंट कर उन्हें ज्ञानशक्ति प्रसार अभियान की जानकारी दी । इस समय जनप्रतिनिधियों और हिन्दुत्वनिष्ठों ने परिसर के विद्यालयों, महाविद्यालयों और ग्रंथालयों आदि स्थानों पर सनातन के ग्रंथों का संच रखने हेतु प्रधानता लेने, साथ ही आर्थिक सहायता करने का आश्‍वासन दिया ।

भारतीय जनता पक्ष के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री. विनय सहस्रबुसद्ध को ‘हिन्दू राष्ट्र क्यों चाहिए ?’, यह सनातन का ग्रंथ और ‘सनातन पंचांग २०२२’ भेंट करते हुए श्री. सुनील घनवट और दाहिनी ओर हिन्दू जनजागृति समिति के श्री. कृष्णा पाटिल

साथ ही आज सर्वत्र हलाल अर्थव्यवस्था के माध्यम से जिहाद को प्रोत्साहन मिल रहा है । आज के समय केवल मांस ही नहीं, अपितु खाद्यपदार्थ, सौंदर्यप्रसाधन और अन्य कई उत्पाद भी हलाल प्रमाणित हो रहे हैं । इस जनसंपर्क अभियान के समय श्री. सुनील घनवट ने हलाल अर्थव्यवस्था के विरोध में जनपद के व्यापारियों का उद्बोधन किया । इस समय व्यापारियों ने हलाल के विरोध में 2 जनजागृति समिति के साथ कार्य करने की, साथ ही अन्य उद्यमियों का उद्बोधन करने की सिद्धता दर्शाई ।

शिवाजीनगर चुनावक्षेत्र के भाजपा विधायक सिद्धार्थ शिरोळे को पंचांग भेंट करते हुए श्री. सुनील घनवट एवं गार्गी सेवा फाऊंडेशन के श्री. विजय गावडे

विधायक सिद्धार्थ शिरोळे ने ग्रंथ भेंट करने की सिद्धता दर्शाई, साथ ही फिल्मों, नाटकों और वेब सीरिजों आदि माध्यमों से होनेवाले देवताओं का अनादर रोखने के लिए विधानसभा के अधिवेशन में विषय रखने की भी सिद्धता दर्शाई ।

जनप्रतिनिधियों और हिन्दुत्वनिष्ठों का सकारात्मक प्रत्युत्तर !

१. भोर-वेल्हा- मुळशी चुनावक्षेत्र के कांग्रेस के विधायक श्री. संग्राम थोपटे ने भी सकारात्मक प्रत्युत्तर किया । संपर्क के समय उन्हें महर्षि अध्यात्म विश्‍वविद्यालय एवं राष्ट्रीय हिन्दू अधिवेशन की जानकारी देनेवाला वीडियो दिखाकर विस्तार से विषय समझाया गया, साथ ही उन्हें महाविद्यालयों में स्थित ग्रंथालयों के लिए ग्रंथ संच रखने का सुझाया गया; तब उन्होंने सकारात्मकता दर्शाई ।

२. पुणे की भाजपा विधायक श्रीमती मुक्ता टिळक को समिति के कार्य की विस्तृत जानकारी देकर उन्हें समिति के गढ-किलों की रक्षा अभियानों के विषय में अवगत कराया गया ।

३. हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से विश्‍व हिन्दू परिषद के श्री. अतुल सराफ, डुडुळगांव के श्री. रमेश वहिले, सांगावी के पार्षद श्री. शंकर जगताप, वारकरी संप्रदाय के श्री. रामदास पडवळ, श्री. नंदकुमार भुसे, कुरुंजाईमाता देवस्थान न्यास के श्री. विजय शिळीमकर, तळेगांव के निर्माण व्यावसायी श्री. रामदास काकडे आदि को समिति के कार्य के विषय में विस्तृत जानकारी देने पर सभी ने सकारात्मक प्रत्युत्तर दिया ।

४. समिति की ओर से कात्रज के आयुर्वेदाचार्य स्वानंद पंडित ने जिज्ञासा के साथ समिति का संपूर्ण कार्य जान लिया, साथ ही महर्षि अध्यात्म विश्‍वविद्यालय की ओर से किए जा रहे आध्यात्मिक शोधकार्य, १४ कलाओं एवं ६४ विद्याओं के माध्यम से ईश्‍वरप्राप्ति और अध्यात्म के विषय में चल रहे कार्य की व्यापक जानकारी देने पर वे प्रभावित हुए और उन्होंने इसका सकारात्मक प्रत्युत्तर किया ।

हलाल अर्थव्यवस्था के विरोध में कार्य करने के लिए प्रेरित उद्यमी एवं हिन्दुत्वनिष्ठ !

१. उद्यमी श्री. राजेंद्र लुंकड ने हलाल की विभिषिका सभी तक पहुंचे, इस लालसा से उन्होंने तुरंत ही उनके परिचित उद्यमी एवं गणमान्य व्यक्तियों के लिए एक बैठक का आयोजन किया । इस बैठक में उपस्थित सभी ने संगठित होने का निश्‍चय व्यक्त किया । इस अवसर पर उद्यमी श्री. दिलीप मेहता ने इस संदर्भ में हिन्दुओं की मांगों को शासनतक पहुंचाने हेतु प्रधानता लेने की बात कही । इस समय जैन समुदाय के मुख्य संगठक श्री. अचल जैन, उनके बडे भाई श्री. जैन, श्री. रमेश राठोड, श्री. नरेंद्र बोरा, श्री. उगम आदि मान्यवर उपस्थित थे ।
हिन्दू जनजागृति समिति के व्यापक स्तर पर चल रहे कार्य को समझ लेने हेतु उनकी पत्नी और बहू भी सम्मिलित हुईं । श्री. राजेंद्र लुंकड ने उनकी उनके डॉक्टरों से नियोजित भेंट को आगे बढाकर इस बैठक के लिए समय दिया और उन्होंने निम्नांकित पद्धति से इस कार्य में सम्मिलित होने की बात कही –

अ. ज्ञानशक्ति प्रसार अभियान के सूत्र के विषय पर बताए गए सूत्र के अंतर्गत मराठी, हिन्दी और अंग्रेजी भाषा के ग्रंथ खरीदकर सोसाइटी के सभागार में ग्रंथालय का आरंभ करना ।

आ. दैनिक ‘सनातन प्रभात’ का अंक आरंभ करना ।

इ. लव जिहाद के विषय में बैठक लेकर महिलाओं से उससे अवगत करना ।

२. बिबवेवाडी के भाजपा व्यापारी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष श्री. महेंद्र व्यास ने हलाल के विषय के संदर्भ में जनजागरण करने हेतु व्यापारियों की बैठक बुलाने का आश्‍वासन दिया । श्री. सुनील घनवट ने उन्हें जिहाद के विविध प्रकारों, मंदिर सरकारीकरण एवं प्रतिवर्ष गोवा में आयोजित किए जानेवाले राष्ट्रीय हिन्दू अधिवेशन के विषय में अवगत कराकर रामनाथी आश्रम का अवलोकन करने का निमंत्रण दिया ।

केडगांव के धर्मप्रेमियों को हलाला प्रमाणपत्र के विषय में अवगत करते हुए श्री. सुनील घनवट

३. केडगांव के डॉ. नीलेश लोणकर ने उनके परिचित धर्मप्रेमियों और व्यापारियों के लिए हलाल के दुष्परिणामों के विषय पर बैठक आयोजित की ।

सिंहगढ युवा प्रतिष्ठान के श्री. महेश पवळे को ग्रंथ भेंट करते हुए श्री. सुनील घनवट, साथ में श्री. अमोल मेहता

४. सिंहगढ युवा प्रतिष्ठान के श्री. महेश पवळे को समिति के विविध उपक्रमों की जानकारी दी गई, साथ ही उन्हें विशालगढ रक्षा अभियान की वीडियो दिखाकर गढ-किलों के संदर्भ में समिति द्वारा चलाए जा रहे उपक्रमों की विस्तार से जानकारी दी गई ।

टिंगरेनगर के राष्ट्रवादी कांग्रेस के विधायक श्री. सुनील टिंगरे से संपर्क करते हुए श्री. सुनील घनवट

इस अवसर पर विधायक श्री. टिंगरे ने ग्रंथालयों को सनातन संस्था की ओर से प्रकाशित ग्रंथ देने के विषय में प्रयास कर उसकी आपूर्ति करने का आश्‍वासन दिया ।

पुणे के महापौर श्री. मुरलीधर मोहोळ को सनातन पंचांग २०२२ भेंट करते हुए श्री. सुनील घनवट

इस अवसर पर महापौर श्री. मोहोळ ने ‘महानगरपालिका के क्षेत्र में ग्रंथ पहुंचाने के लिए प्रयास किए जा सकते हैं’, ऐसा बताकर सकारात्मक प्रत्युत्तर किया ।

गणमान्य व्यक्तियों के अभिप्राय

१. केळवडे, नसरापुर के शिवसेना के कुलदीप तात्या कोंडे ने ग्रंथों के संच प्रायोजित करने की और ग्रंथ प्रदर्शनी लगाने हेतु प्रयास करने की बात कही ।

२. पुणे कैन्टोंमेंट (कैम्प) परिसर के भाजपा विधायक सुनील कांबळे ने इस कार्य में सम्मिलित होने की बात कही । उन्हें जब विशालगढ किले के रक्षा अभियान के संदर्भ में जानकारी दी जा रही थी, तब उन्होंने सभी को यह विषय समझना चाहिए, इस उद्देश्य से उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं को भी बुला लिया ।

उद्यमी श्री. दिनेश शेडगे को सनातन पंचांग भेंट करते हुए श्री. सुनील घनवट

गणमान्य व्यक्तियों को क्रियाशील सहभाग

१. सातारा मार्ग के डॉ. खंडागळे ने सनातन के ग्रंथों के संचों का वितरण करने के लिए प्रयास करने की बात कही । डॉ. खंडागळे ने एक कार्यक्रम में वहां उपस्थित १०० लोगों को सनातन पंचांग २०२२ भेंट किए ।

२. भोसरी के धर्मप्रेमी एवं निर्माण व्यावसायी श्री. दिनेश शेडगे ने स्वयं के लिए ग्रंथ का एक संच खरीदा, साथ ही उन्होंने उनके मित्रों को भी इस अभियान में सम्मिलित होने हेतु प्रेरित करने की बात कही ।

भाजपा व्यापारी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष श्री. महेंद्र व्यास को पंचांग भेंट करते हुए श्री. सुनील घनवट और श्री. विठ्ठल जाधव

हिन्दुत्वनिष्ठ लेखकों का सकारात्मक प्रत्युत्तर !

हिन्दुत्वनिष्ठ लेखक डॉ. श्रीरंग गोडबोले ने उनके नियतकालिक में हलाल के विरोध में उद्बोधक लेख प्रकाशित करने के विषय में सकारात्मक प्रत्युत्तर किया । उन्हें ‘डिसमेंटलिंग ग्लोबल हिन्दुत्व’ कार्यक्रम के किए गए विरोध और समिति द्वारा उसके संबंध में किए गए प्रयासों के विषय में पॉवर पॉइंट प्रेजेंटेशन दिखाकर विस्तृत जानकारी दी गई, साथ ही विशालगढ किला रक्ष अभियान के विषय में अवगत कराया गया । इस अवसर पर उन्हें ‘हिन्दू राष्ट्र स्थापना की दिशा’, यह ग्रंथ और सनातन पंचांग २०२२ भेंट किया गया ।

श्री. सुनील घनवट ने ‘आत्मघातकी दहशतवाद’ पुस्तक की लेखिका श्रीमती रूपाली भुसार, ‘तप्तपावन अग्निदिव्य’ ग्रंथ की लेखिका कु. ऐश्‍वर्या अभ्यंकर (आयु १० वर्ष), ‘महाराष्ट्राची शोधयात्रा’ ग्रंथ के लेखक श्री. अनुराग वैद्य, ‘गजापुरचा रणसंग्राम’ ग्रंथ के लेखक श्री. शंतनु परांजपे से भेंट कर हिन्दू जनजागृति समिति द्वारा किए जा रहे कार्य के संदर्भ में उन्हें अवगत कराया ।

वडगांव मावळ के राष्ट्रवादी कांग्रेस के विधायक श्री. सुनील शेळके को सनातन पंचांग २०२२ भेंट करते हुए श्री. सुनील घनवट । इस समय विधायक श्री. शेळके ने विषय समझ लेकर सहायता करने का आश्‍वासन दिया ।

अन्य विशेष

मंदिर सरकारीकरण के विरोध में सुप्रसिद्ध बनेश्‍वर मंदिर के न्यासियों का उद्बोधन !

नसरापुर के श्री बनेश्‍वर मंदिर में श्री बनेश्‍वर महादेव न्यास के सचिव श्री. अनिल गयावळ, उपाध्यक्ष श्री. तात्या कदम, न्यासी श्री. आबा जाधव एवं श्री. भाऊ जंगम के साथ बैठक संपन्न हुई । इस बैठक में श्री. घनवट ने इन सभी को मंदिर सरकारीकरण के माध्यम से देवसंपत्ति की किस प्रकार लूट की जा रही है, इसकी जानकारी दी, साथ ही मंदिर सरकारीकरण के विरोध में समिति द्वारा किए जा रहे प्रयासों की भी जानकारी दी । इस समय न्यासियों ने मंदिर में धर्मशिक्षा के विषय में फलक लगाने का आश्‍वासन दिया । उन्होंने समिति के कार्यकर्ताओं को शॉल और श्रीफल देकर सम्मानित किया ।

Related News