Menu Close

देश के लिए संकट होनेवाले PFI तथा SDPI जैसे कट्टर संगठन पर प्रतिबंध की ट्विटर पर हुई मांग

राष्ट्रीय ट्रेंड में चतुर्थ स्थान पर

हाल ही में केरल के PFI कार्यालय पर ईडी ने छापेमारी कर विदेशी फंडिंग का खुलासा किया है की, विदेशी फंडिंग द्वारा धर्म परिवर्तन एवं राष्ट्रविरोधी गतिविधियां को अंजाम दिया जा रहा है । कुछ दिन पूर्व RSS कार्यकर्ता संजीत हत्या के पीछे SDPI का हाथ होने की बात सामने आई है । बैंगलुरु दंगे, दिल्ली हिंसा में भी PFI तथा उनके राजकीय संगठन सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया (SDPI) की संलिप्तता सामने आई थी ।

इसी दृष्टि से आज ट्विटर पर राष्ट्रप्रेमियों के समूह द्वारा #Ban_PFI_SDPI यह हॅशटॅग ट्रेंड हुआ । यह ट्रेंड चतुर्थ स्थान पर था । इस ट्रेंड में 34 हजार से अधिक ट्विट्स हुए ।

राष्ट्रप्रेमियों ने ट्रेंड में केंद्र सरकार से PFI तथा SDPI संगठन के आतंकी पृष्ठभूमि होनेवाली घटनाओं को प्रमाण सामने लाकर उनपर प्रतिबंध लगाने की मांग की । हिन्दू जनजागृति समिति ने भी अपने वेबसाइट पर ऑनलाइन स्वाक्षरी अभियान शुरु किया है । इसके द्वारा संगठन पर प्रतिबंध की मांग सीधे सरकार तक पहुंचने की सुविधा है ।

ट्रेंड के कुछ ट्विट्स…

Related News