Menu Close

हिन्दू युवतियों को लव जिहाद जैसे षड्यंत्रों का शिकार होने से बचें ! – श्रीमती भक्ति डाफळे, हिन्दू जनजागृति समिति

प्रतिकात्मक छायाचित्र

सातारा : हिन्दू जनजागृति समिति की श्रीमती भक्ति डाफळे ने यह आवाहन करते हुए कहा कि लव जिहाद धर्मांधों द्वारा रचा हुआ एक वैश्‍विक षड्यंत्र है । इस माध्यम से धर्मांध हिन्दू युवतियों को झूठे प्रेमजाल में फंसाकर उनका बलपूर्वक धर्मांतरण करना, आगे जाकर उनसे अपनी वासनापूर्ति कराकर उन्हें वेश्याव्यवसाय में ढकेल देना जैसे दुष्कृत्य कर रहे हैं । इसलिए हिन्दू युवतियों को समय रहते ही जागृत होकर लव जिहाद जैसे षड्यंत्रों का शिकार नहीं बनना चाहिए ।

सातारा जनपद की युवतियों लिए आयोजित ऑनलाइन व्याख्यान में वे ऐसा बोल रही थीं । व्याख्यान का आरंभ भगवान श्रीकृष्ण के श्‍लोक से किया गया । इस व्याख्यान के आयोजन में श्री शिवप्रतिष्ठान हिन्दुस्थान के धारकरी सर्वश्री प्रवीण भोसले और अनिकेत नलवडे ने परिश्रम उठाए । अनेक युवतियों ने इस व्याख्यान का लाभ उठाया ।

श्रीमती भक्ति डाफळे

श्रीमती भक्ति डाफळे ने आगे कहा कि,

१. धर्मांध युवक हिन्दू नाम धारण कर हिन्दू युवतियों को फंसाते हैं । यदि प्रेम सच्चा है, तो धर्मांध अपना नाम क्यों बदलता है ? विवाह के उपरांत उस लडकी पर धर्मांतरण के लिए जबरदस्ती क्यों की जाती है ? इन सभी बातों से यह ध्यान में आता है कि यह एक योजनाबद्ध षड्यंत्र ही है ।

२. कुछ स्थानों पर ब्राह्मण, गुजराती, पंजाबी जैसे विविध जाति-धर्मों के लडकियों को लव जिहाद के जाल में फंसाने के लिए धर्मांधों को पैसे दिए जाते हैं ।

३. इस षड्यंत्र का आरंभ विद्यालय-महाविद्यालयों से होता है । इसलिए हिन्दू युवतियों के अपनी आसपास होनेवाली अनेक घटनाओं का बारीकी से अध्ययन कर सदैव जागृत रहना चाहिए ।

४. हिन्दू धर्म में धर्माचरण के कई कृत्य बताए गए हैं; परंतु हमें उस विषय में ज्ञात न होने से हम धर्माचरण करना टाल देते हैं । अतः युवतियों को धर्मशिक्षा लेकर धर्माचरण का आरंभ करना आवश्यक है ।

५. नित्य उपासना के कारण हमारा मनोबल बढने के लिए सहायता मिलती है । अतः युवतियों ने प्रतिदिन अपने इष्टदेवता का नामजप भी करना चाहिए ।

क्षणिकाएं

१. व्याख्यान के उपरांत कुछ युवतियों ने धर्मशिक्षावर्ग, तो कुछ युवतियों ने ऑनलाइन स्वरक्षा वर्ग आरंभ करने की मांग की ।

२. कुछ युवतियों ने लव जिहाद ग्रंथ की मांग की ।

Related News