Menu Close

विरोध करें : Amazon पर बेचे जा रहे है राष्ट्रध्वज होनेवाले टी-शर्ट्स

ई-कॉमर्स साइट अमे‍जन पर तिरंगे झंडे वाले टी-शर्ट्स की बिक्री हो रही है। इससे पहले भी अमेजन ने कई बार भारत का तिरंगा होनेवाले जूते, पायदान तथा टॉयलेट सीट कव्हर, मास्क आदी  बेचकर तिरंगे का अपमान किया है ।

इससे पहले ऐमजॉन ने अमेरिका में अपनी वेबसाइट पर हिंदू देवी-देवताओं की तस्वीर वाले डोर मैट बिक्री के लिए उपलब्ध कराई थी जिसके बाद भारत में लोगों का गुस्सा इस ई-कॉमर्स कंपनी पर फूट पड़ा था यहां तक कि विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने भी एमेजॉन को इसके लिए कड़ी चेतावनी देते हुए माफी मांगने को कहा था।

तिरंगा यह राष्ट्र का प्रतीक होता है । इसके उपयोग के नियम भी तय किए गए है । यदि नियमों का उल्लंघन होता है तो यह एक अपराध है और इसके लिए तीन साल तक की सजा और जुर्माना या दोनों हो सकता है।

जिस टी-शर्ट पर तिरंगा छापा है, वही कपडा हम कही पर भी रखते है, वो मैला हो जाता है , साथ ही उसपर दाग-धब्बे भी लगते है । इस तरह यह तिरंगा के अपमान होता है ।

राष्ट्रप्रेमियों को यह बात ध्यान में आनेपर अमेजन का विरोध हो रहा है । ट्विटर के माध्यम से लोग ट्विट कर इसे हटाने की मांग कर रहे है ।

हिन्दू जनजागृति समिति ने भी इसका विरोध कर राष्ट्रप्रेमियों को इसका विरोध करने का आवाहन किया है ।

अमेजन ट्विटर – https://twitter.com/amazonIN

Email : [email protected]

Toll Free no – 1800 3000 9009

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *