Menu Close

विरोध करें : Amazon पर बेचे जा रहेराष्ट्रध्वज होनेवाले टी-शर्ट्स विरोध के बाद हटाए

ई-कॉमर्स साइट अमे‍जन पर तिरंगे झंडे वाले टी-शर्ट्स की बिक्री हो रही है थी। इससे पहले भी अमेजन ने कई बार भारत का तिरंगा होनेवाले जूते, पायदान तथा टॉयलेट सीट कव्हर, मास्क आदी  बेचकर तिरंगे का अपमान किया है । भारी विरोध के बाद अमेजन ने यह उत्पाद हटाए है।

इससे पहले ऐमजॉन ने अमेरिका में अपनी वेबसाइट पर हिंदू देवी-देवताओं की तस्वीर वाले डोर मैट बिक्री के लिए उपलब्ध कराई थी जिसके बाद भारत में लोगों का गुस्सा इस ई-कॉमर्स कंपनी पर फूट पड़ा था यहां तक कि विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने भी एमेजॉन को इसके लिए कड़ी चेतावनी देते हुए माफी मांगने को कहा था।

 

Related News