ई-कॉमर्स साइट अमेजन पर तिरंगे झंडे वाले टी-शर्ट्स की बिक्री हो रही है थी। इससे पहले भी अमेजन ने कई बार भारत का तिरंगा होनेवाले जूते, पायदान तथा टॉयलेट सीट कव्हर, मास्क आदी बेचकर तिरंगे का अपमान किया है । भारी विरोध के बाद अमेजन ने यह उत्पाद हटाए है।
इससे पहले ऐमजॉन ने अमेरिका में अपनी वेबसाइट पर हिंदू देवी-देवताओं की तस्वीर वाले डोर मैट बिक्री के लिए उपलब्ध कराई थी जिसके बाद भारत में लोगों का गुस्सा इस ई-कॉमर्स कंपनी पर फूट पड़ा था यहां तक कि विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने भी एमेजॉन को इसके लिए कड़ी चेतावनी देते हुए माफी मांगने को कहा था।
Dear @AmazonIN This and other such dresses violates the sections of the Flag Code of India, 2002. We demand that you immediately take down the offending items and stop hosting such items on your online store.https://t.co/A8lsVqGo0Qhttps://t.co/K6waBo56FR@HMOIndia pic.twitter.com/pWU81dPxDL
— HinduJagrutiOrg (@HinduJagrutiOrg) January 16, 2022
Despite respectfully demanding the removal of outfits that violated sections of the Flag Code of India, 2002, @AmazonIN has taken no action.
For such transgressions, we request the @HMOIndia to take legal action against Amazon. #Amazon_Insults_NationalFlag https://t.co/lmGijLyrsn pic.twitter.com/WNU9HeioHi
— HinduJagrutiOrg (@HinduJagrutiOrg) January 18, 2022