हिन्दू जनजागृति समिति द्वारा प्रारंभ किए विरोध को मिली सफलता
ई-कॉमर्स कंपनी Meesho ने अपने वेबसाइट पर तिरंगा छपे हुए मास्क बिक्री के लिए रखे थे । राष्ट्रप्रेमियों को यह बात ध्यान में आनेपर उन्होंने इस विषय में हिन्दू जनजागृति समिति को सूचित किया । समिति ने तुरंत इस विषय में ट्विटर पर Meesho से यह मास्क हटाने की मांग की। ट्विट में समिति ने कहा कि, राष्ट्रध्वज का वस्तुओं पर उपयोग करना यह नियमावली २००२ के अनुसार एक अपराध है । इसलिए ऐसे चित्र होनेवाले सभीं वस्तुए हटाए जाए।
Dear @Meesho_Official
This mask violates the sections of the Flag Code of India, 2002. We demand that you immediately take down this item and stop hosting other such items on your online store.https://t.co/WdGKCMyJfh pic.twitter.com/64syqreEta— HinduJagrutiOrg (@HinduJagrutiOrg) January 20, 2022
We apologize for inadvertently hurting your sentiments. Meesho has the highest respect and regards for the laws of the Country and the National Flag. The product has been delisted on Meesho.
— Meesho (@Meesho_Official) January 21, 2022
कुछ ही घंटों में Meesha ने इस विषय में संबंधित कंपनी के अधिकारियों को यह बात भेजने का रिप्लाई किया तथा थोडी ही देर में यह प्रॉडक्ट हटाया गया तथा क्षमा भी मांगी ।