Menu Close

#Church_Killed_TN_HinduGirl : तमिलनाडु में हिन्दू छात्रा की आत्महत्या के बाद मिशनरी विद्यालयों की वास्तविकता उजागर

तमिलनाडु के तंजावुर में एक मिशनरी विद्यालय में हिन्दू छात्रा ने आत्महत्या कर ली । मृत्यु से पहले आत्महत्या कारण बताते हुए उसने कहा कि, उसे जबरन ईसाई धर्म कबूलने का दबाव डाला गया था किंतु उसने इनकार करने पर उसे प्रताडित किया गया। इससे पहले भी धर्मांतरण की घटनाए सामने आई थी । कर्नाटक के सेंट पॉल हायर प्राइमरी विद्यालय पर मांसाहार परोसने तथा धर्म-परिवर्तन के आरोप लगे थे । गुजरात में भी मदर टेरेसा बालगृह में भी मिशनरियों द्वारा बच्चियों का धर्मांतरण करवाने का प्रयास हुआ था ।

इन घटनाओं को देखते हुए आज ट्विटर पर #Church_Killed_TN_HinduGirl यह हॅशटॅग ट्रेंड हुआ । ट्रेंड द्वारा लोगों ने मिनशरी विद्यालयों में चलनेवाली हिन्दूविरोधी गतिविधियों पर प्रकाश डाला । साथ ही अब तक धर्मांतरण की हुई घटनाओं को भी उजागर किया। ट्रेंड में धर्मप्रेमियों ने तमिलनाडु की हिन्दू छात्रा की मृत्यु के लिए उत्तरदायी विद्यालय के अधिकारियों को कडी सजा देकर उसके परिजनों को न्याय दिलाने की मांग की ।

यह हॅशटॅग चतुर्थ स्थान पर था । इसके बाद भी काफी देर तक यह शीर्ष २० में था । इस ट्रेंड में 50 सहस्र से अधिक ट्विट्स हुए ।

ट्रेंड के कुछ ट्विट्स…

Related News