Menu Close

अमेजन पर राष्ट्रीय ध्वज छपे कपडे एवं वस्तुओं की बिक्री पर नरोत्तम मिश्रा ने लिया बडा एक्शन, FIR के आदेश

हिन्दू जनजागृति समिति द्वारा शुरु किए इस विरोध पर उचित कार्यवाही करनेवाले नरोत्तम मिश्रा का सराहनीय कदम ! – सम्पादक, हिन्दुजागृति

भोपाल – 26 जनवरी 2022 गणतंत्र दिवस से पहले ऑनलाइन शॉ‍पिंग प्‍लेटफॉर्म अमेजन एक बार फिर विवादों में घिर गया है। इसका कारण तिरंगे वाली टी-शर्ट और जूते है, जिसका सडक से लेकर सोशल मीडिया तक विरोध किया जा रहा है। इसी कडी में अब मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भी बडा एक्शन लिया है और कंपनी पर एफआईआर के निर्देश दिए है।

आज मीडिया से चर्चा करते हुए मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि अमेजन के खिलाफ एफआईआर की जाएगी, इसके लिए डीजीपी को निर्देश दिए गए है। साथ ही कहा कि देश और राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे का अपमान नहीं सहेंगे। यह पहला मौका नहीं है, इससे पहले गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने अमेजॉन-फ्लिपकार्ट और ई-कॉमर्स कंपनी को अपनी साइट और स्क्रीन से नशीली वस्तुओं और घातक चीजों को लेकर कार्रवाई की थी।

बता दें कि, हिन्दू जनजागृति समिति द्वारा यह विरोध शुरु किया गया था । समिति ने इस विषय में अमेजन को ट्विट कर तिरंगा होनेवाले उत्पाद हटाने की मांग की थी ।

दरअसल, 26 जनवरी 2022 गणतंत्र दिवस के मौके ऑनलाइन शॉ‍पिंग प्‍लेटफॉर्म अमेजन ने कई प्रॉडक्ट जैसे चॉकलेट रैपर, चाबी,की रिंग, फेस मास्क, सेरेमिक मग, टी शर्ट, जूतों और कपड़ों पर सेल शुरु की थी, जिस पर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा छपा हुआ है, जिसका भारतीयों ने विरोध करना शुरू कर दिया है । जिसेक बाद राष्ट्रप्रेमियों द्वारा #Amazon_Insults_National_Flag यह हॅशटॅग ट्रेंड हुआ ।

https://twitter.com/DrShriyaS/status/1485469753917337603/photo/2

स्रोत : भास्कर

Related News