हिन्दू जनजागृति समिति द्वारा शुरु किए इस विरोध पर उचित कार्यवाही करनेवाले नरोत्तम मिश्रा का सराहनीय कदम ! – सम्पादक, हिन्दुजागृति
भोपाल – 26 जनवरी 2022 गणतंत्र दिवस से पहले ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म अमेजन एक बार फिर विवादों में घिर गया है। इसका कारण तिरंगे वाली टी-शर्ट और जूते है, जिसका सडक से लेकर सोशल मीडिया तक विरोध किया जा रहा है। इसी कडी में अब मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भी बडा एक्शन लिया है और कंपनी पर एफआईआर के निर्देश दिए है।
.@amazonIN ऑनलाइन प्लेटफॉर्म द्वारा अपने उत्पाद की बिक्री के लिए राष्ट्रध्वज के इस्तेमाल का मामला मेरे संज्ञान में आया है। यह असहनीय है कि जूते तक पर इसका उपयोग किया गया है।
मैंने डीजीपी को #Amazon के मालिकों/कंपनी पर #FIR दर्ज कर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।1/2@DGP_MP pic.twitter.com/HVqVFnyX8p
— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) January 25, 2022
आज मीडिया से चर्चा करते हुए मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि अमेजन के खिलाफ एफआईआर की जाएगी, इसके लिए डीजीपी को निर्देश दिए गए है। साथ ही कहा कि देश और राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे का अपमान नहीं सहेंगे। यह पहला मौका नहीं है, इससे पहले गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने अमेजॉन-फ्लिपकार्ट और ई-कॉमर्स कंपनी को अपनी साइट और स्क्रीन से नशीली वस्तुओं और घातक चीजों को लेकर कार्रवाई की थी।
बता दें कि, हिन्दू जनजागृति समिति द्वारा यह विरोध शुरु किया गया था । समिति ने इस विषय में अमेजन को ट्विट कर तिरंगा होनेवाले उत्पाद हटाने की मांग की थी ।
दरअसल, 26 जनवरी 2022 गणतंत्र दिवस के मौके ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म अमेजन ने कई प्रॉडक्ट जैसे चॉकलेट रैपर, चाबी,की रिंग, फेस मास्क, सेरेमिक मग, टी शर्ट, जूतों और कपड़ों पर सेल शुरु की थी, जिस पर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा छपा हुआ है, जिसका भारतीयों ने विरोध करना शुरू कर दिया है । जिसेक बाद राष्ट्रप्रेमियों द्वारा #Amazon_Insults_National_Flag यह हॅशटॅग ट्रेंड हुआ ।
Habitual offender #amazon has once violated the law . #Amazon_Insults_National_Flag . @CAITIndia has urged HM Shri @AmitShah to take cognisance & immediate action due to violation of Sec 2.1 (iv) & (v) of Flag code of India @ministryofhome1 @PMOIndia @rajnathsingh @PiyushGoyal pic.twitter.com/LcveLi7u0q
— Praveen Khandelwal (@praveendel) January 25, 2022
There should be a boycott of the Amazon establishment that insults the national flag!#Amazon_Insults_National_Flag pic.twitter.com/ymGPGvZBHL
— ? shrinivas diwan? (@shrinivas_hjs) January 24, 2022
#Amazon_insults_national_flag#Amazoninsultsnationalflag
Earning in India and insulting Indian flag will not be tolerated. Stop this. Remove the these type items. pic.twitter.com/sxQFfsX6e3— Sampada Chandelkar (@sampada022) January 24, 2022
https://twitter.com/DrShriyaS/status/1485469753917337603/photo/2
स्रोत : भास्कर