Menu Close

रत्नागिरी में हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से पुलिस प्रशासन, विद्यालयों और महाविद्यालयों को ज्ञापन प्रस्तुति

नई सामाजिक कुप्रथा ‘वैलेंटाइन डे’ को रोकिए !

रत्नागिरी : हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से पुलिस, प्रशासन, विद्यालयों और महाविद्यालयों को ज्ञापन प्रस्तुत कर वैलेंटाइन डे के उपलक्ष्य में होनेवाली अप्रिय घटनाएं रोकने के एि इस नई सामाजिक कुप्रथा को रोकने की मांग की गई है ।


इस ज्ञापन में कहा गया है कि पिछले कुछ वर्षाें में भारत में १४ फरवरी को वैलेंटाईन डे मनाने की कुप्रथा स्थापित हुई है । पश्चिमियों द्वारा व्यावसायिक लाभ के लिए भारत में प्रेम के नाम पर प्रस्तुत की गई इस विकृत संकल्पना के कारण आज की युवा पीढी भोगवान और अनैतिकता के चंगुल में फंसती जा रही है । वैलेंटाईन डे की पृष्ठभूमि पर प्रेम का घिनौना प्रस्तुतिकरण करने के नाम पर एकतरफा प्रेम से लडकियों के साथ छेडछाड और हिंसक कृत्य किए जा रहे हैं, अतः इस कुप्रथा को रोका जाना चाहिए ।

बाईं ओर से उप निवासी जिलाधिकारी सुशांत खांडेकर को ज्ञापन प्रस्तुत करते हुए सर्वश्री चंद्रशेखर गुडेकर, कैलास विलणकर एवं देवेंद्र झापडेकर

हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से यहां के उपनिवासी जिलाधिकारी सुशांत खांडेकर तथा जिला पुलिस अधीक्ष को ज्ञापन प्रस्तुत किए गए । साथ ही गोगटे-जोगळेकर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रफुल्ल कुलकर्णी, साथ ही मराठा मंदिर अ.के. देसाई हाइस्कूल के प्रधानाध्यापक श्री. प्रमोद शेखर, फाटक हाइस्कूल के प्रधानाध्यापक श्री. किशोर लेले और पटवर्धन हाइस्कूल के प्रधानाध्यापक श्री. राजेंद्र कांबळे को भी छात्रों का उद्बोधन करने हेतु ज्ञापन प्रस्तुत किए गए ।

ज्ञापन प्रस्तुति के समय श्री काशी विश्वेश्वर देवस्थान, राजिवडा, रत्नागिरी के अध्यक्ष श्री. कैलास विलणकर, श्री शिवप्रतिष्ठान हिन्दुस्थान के श्री. देवेंद्र झापडेकर, शिवचरित्र कथाकार श्री. अरविंद बारस्कर, हिन्दू जनजागृति समिति के सर्वश्री चंद्रशेखर गुडेकर, पुरुषोत्तम वागळे, धूपकर एवं संजय जोशी उपस्थित थे ।

गोगटे-जोगळेकर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रफुल्ल कुलकर्णी (दाहिनी ओर) को ज्ञापन प्रस्तुत करते हुए श्री. संजय जोशी

वैलेंटाईन डे जैसी कुप्रथान के विषय में उद्बोधन होना आवश्यक ! – प्राचार्य प्रफुल्ल कुलकर्णी, गोगटे-जोगळेकर महाविद्यालय

यहां के हिन्दू जनजागृति समिति के श्री. संजय जोशी द्वारा गोगटे-जोगळेकर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रफुल्ल कुलकर्णी को ज्ञापन प्रस्तुत करने के उपरांत प्राचार्य कुलकर्णी ने कहा कि वैलेंटाईन डे जैसी कुप्रथाओं के विषय में समाज और छात्रों में उद्बोधन होना आवश्यक है । हिन्दू जनजागृति समिति अच्छा काम कर रही है । कोरोना संक्रमण के कारण प्रतिबंध होने से इस विषय में छात्रों को एकत्रितरूप से संबोधित नहीं किया जा सकता; परंतु तब भी हम आपने जो ज्ञापन प्रस्तुत किया है, उसे हम नोटिस बोर्ड पर लगाएंगे ।

गोगटे-जोगळेकर महाविद्यालय के नोटिस बोर्ड पर प्रबोधन हेतु लगाया गया समिति का वैलेंटाईन डे से संबंधित ज्ञापन (बाण से दर्शाया गया है)

युवा पीढी में राष्ट्राभिमान जागृत हो; इसके लिए समिति ने क्रांति गाथा प्रदर्शनी तैयार की है । इसकी जानकारी देने पर प्राचार्य कुलकर्णी ने कहा कि हम हमारे महाविद्यालय में इस प्रदर्शनी का निश्चित ही आयोजन करेंगे और सभी छात्र उसका लाभ उठा सकें, इस दृष्टि से नियोजन करेंगे ।

इसके तुरंत उपरांत समिति का वैलेंटाईन डे से संबंधित ज्ञापन छात्रों के उद्बोधन हेतु महाविद्यालय के नोटिस बोर्ड पर लगाया गया ।

Related News